प्रयागराज 07 फरवरी 2025. संगम नगरी प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh 2025) में देश विदेश से श्रद्धालु आ रहे हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो वहां से रातों रात इतने फेमस हो गए की सोशल मीडिया पर छा गए हैं।
इस लिस्ट में आईआईटी बाबा से लेकर मोनालिसा (Viral Girl Monalisa) तक के नाम प्रमुख हैं। 16 साल की सुंदर आंखों वाली लड़की जो रुद्राक्ष की माला बेचने महाकुंभ में आई थी, लेकिन अपनी खूबसूरती के चलते वो इतनी फेमस हो गई की अब फिल्म स्टार बनने वाली हैं, या यूं कहें की बन गई हैं।
मोनालिसा कुंभ मेले से बेशक चली गई हों लेकिन अभी भी उनके कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, उन्हीं में से एक वीडियो में मोनालिसा दुल्हन के रूप में नजर आ रही है जिसे देख कहा जा रहा है कि उन्होंने शादी कर ली है। आइए आपको भी दिखाते हैं ऐसे ही 5 वायरल वीडियो।
मोनालिसा का बोल्ड लुक वायरल
वायरल गर्ल्स मोनालिसा की धमाकेदार एंट्री!
ये होता हैं कैमरा और फिल्टर का कमाल।pic.twitter.com/dVI0UkOTyQ
— PaWaN (@ipawanmina) February 5, 2025
महाकुंभ में माला बेचने आई सिंपल सी लड़की मोनालिसा की सादगी ने लोगों का दिल जीत लिया। कहा जा रहा था कि वो अपनी सुंदरता और सादगी की वजह से सभी की फेवरेट बन गई हैं। लोगों ने तो उसका उदाहरण देते हुए ये भी कहा था कि शरीर दिखाने से सुंदरता नहीं बढ़ती।लेकिन अब मोनालिसा का ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो जिसमें वो बोल्ड लुक में लहरा के बलखा के पर डांस मूव करती नजर आ रही हैं। हालांकि ये वीडियो फेक है।
ब्लैक आउटफिट में छाईं मोनालिसा
मोनालिसा एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने ब्लैक आउटफिट पहना हुआ है। इसमें वो बेहद ही सुंदर लग रही हैं। बालों में बो स्टाइल क्लिप लगाया हुआ है और लाइट मेकअप में वो ब्यूटिफुल लग रही हैं।लोगों को उनका ये लुक काफी पसंद भी आ रहा है।
All of you first tell us which film Mahakumbh's viral girl Monalisa Bhosle is doing these days,
we will collect this tax from her today. #LagaanTrophy pic.twitter.com/OZFpdgDrRS— Khem Singh Yadav (@Khemsinghyadav9) February 6, 2025
ब्लैक शॉर्ट्स और ब्लू जालीदार टॉप में मोनालिसा
सिंपल सी दिखने वाली लड़की मोनालिसा इन दिनों सोशल मीडिया स्टार बन गई हैं। उनके वीडियो और फोटो काफी वायरल हो रहे हैं, जिनमें से कुछ तो असली हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिनमें वो काफी बोल्ड नजर आ रही हैं जो एडिटेड हैं।
