महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं का एक्सीडेंट : यात्रियों से भरी बस ट्रक से टकराई, 2 लोगों की मौत, 23 घायल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

इटावा 10 फरवरी 2025: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 23 लोग घायल हो गए। जिन्हें आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल रेफर किया गया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों के परिजनों को घटना के संबंध में सूचना दी गई है। उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

महाकुंभ से लौट रहे थे श्रद्धालु

यह पूरा मामला जिले के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र का है। जहां, महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गए और दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। घटना में 23 श्रद्धालु घायल हुए है। जिनमें से 2 की हालत गंभीर है, जिसके चलते उन्हें इलाज के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर किया गया है। आस-पास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

सड़क हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरु किया। घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने बताया कि बस में सवार सभी लोग महाकुंभ में गंगा स्नान करने गए थे। प्रयागराज से नोएडा वापस लौट रहे थे। इसी दौरान इटावा में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। 14 महिलाएं और 7 पुरुष घायल हुए है। दो लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें मेडिकल यूनिवर्सिटी सैफई भेजा गया है।

बस में सवार यात्रियों का कहना है कि ड्राइवर को नींद आने की वजह से यह हादसा हुआ। हादसे के समय बस में सवार ज्यादातर यात्री सो रहे थे। एक यात्री ने बताया कि वे नोएडा के सेक्टर 128 से प्रयागराज में महाकुंभ मेला गए थे। वापस नोएडा लौटते समय बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। फिलहाल पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool