बिलासपुर 08 मार्च 2025: दक्षिण पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश द्वारा अम्बिकापुर-अनूपपुर के मध्य विंडो ट्रेलिंग कर संरक्षा निरीक्षण किया गया | इस दौरान उन्होंने रेलखंड पर ट्रैक मेंटेनेंस, सिग्नलिंग सिस्टम, कर्व, ब्रिज, समपार फाटक एवं क्रॉसिंग पॉइंट्स आदि की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान गति प्रतिबंधों, संरक्षा मानकों एवं परिचालन से संबंधित विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की गई।
परसा साईडिंग का निरीक्षण – महाप्रबंधक द्वारा परसा साईडिंग का भी निरीक्षण किया गया | लोडिंग के दौरान सुरक्षा मापदण्डों के अनुपालन के साथ किए जाने वाले कार्यों का अवलोकन किए |
अम्बिकापुर स्टेशन निरीक्षण – अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हो रहे पुनर्विकास कार्यों का जायजाअम्बिकापुर स्टेशन में महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने स्टेशन पर यात्री सुविधाओं, स्वच्छता, सुरक्षा और पुनर्विकास कार्यों का गहन निरीक्षण किया। अम्बिकापुर स्टेशन को “अमृत भारत स्टेशन योजना” के तहत पुनर्विकसित किया गया है, इसलिए उन्होंने निर्माणाधीन संरचनाओं, यात्री सुविधाओं के उन्नयन, वेटिंग हॉल, प्लेटफॉर्म, आदि का अवलोकन कर समीक्षा की । साथ ही उन्होंने स्टेशन में गाड़ियों की मरम्मत व सफाई के लिए बनाई जा रही पिट लाइन के कार्यों का बारीकी से जांच की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होने स्टेशन में इंटरलॉकिंग सिस्टम, पॉइंट्स एवं स्विचों की कार्यक्षमता को जांचा। सिग्नलिंग के साथ अन्य सुरक्षा मानकों का गहन निरीक्षण भी किया |
अम्बिकापुर-अनूपपुर सेक्शन का निरीक्षण – विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेलखंड की संरचना, ट्रैक मेंटेनेंस, सिग्नलिंग प्रणाली, आदि का निरीक्षण तथा सुरक्षात्मक उपायों की समीक्षा की। उन्होंने बिजुरी-बैकुंठपुर घाट सेक्शन का भी गहन निरीक्षण कर सुरक्षा व संरक्षा मानकों का जायजा लिए ।
समपार फाटकों का निरीक्षण – इस दौरान महाप्रबंधक द्वारा कटोरा-सूरजपुर खंड के मध्य स्थित समपार संख्या AB 65 ऊंचडीह फाटक का संरक्षा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रेलवे अधिकारियों ने फाटक की स्थिति, सिग्नलिंग प्रणाली, बैरियर की कार्यप्रणाली एवं अन्य संरक्षा उपायों की जांच की। साथ ही, संरक्षा संबंधी आवश्यक सुधारों पर चर्चा की गई और आवश्यक निर्देश जारी किए गए।
बैकुंठपुर स्टेशन में अमृत भारत स्टेशन के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण – बैकुंठपुर स्टेशन में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने स्टेशन पर यात्री सुविधाओं, आधारभूत संरचना, प्लेटफार्म विस्तार, वेटिंग एरिया, पेयजल व्यवस्था एवं स्वच्छता से संबंधित कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य निर्धारित समयसीमा के भीतर उच्च गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं ताकि यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।
