महिंद्रा थार से 54 हजार की शराब जब्त, अभनपुर का तस्कर गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रायपुर। आदर्श आचार संहिता में आबकारी टीम ने कार्यवाही की है,. मध्यप्रदेश प्रान्त की 72 बल्क लीटर अवैध विदेशी मदिरा सहित चारपहिया वाहन महिंद्रा थार जप्त किया है। सचिव सह आबकारी आयुक्त आर शंगीता, प्रबंध संचालक (CSMCL) श्याम धावडे, कलेक्टर गौरव सिंह के निर्देश एवं उपायुक्त आबकारी रामकृष्ण मिश्रा के मार्गदर्शन पर आबकारी विभाग जिला द्वारा 15/02/2025 को ग्राम कन्हेरा थाना अभनपुर में दबिश देकर कन्हेरा निवासी आरोपी त्रिलोक निषाद पिता स्व.पूरन निषाद के आधिपत्य से चारपहिया वाहन महिंद्रा थार क्रमांक CG 07 BH 8118 में रखे हुए 8 नग कार्टून पेटियों में भरा 400 नग पाव मध्यप्रदेश प्रान्त की अवैध गोवा व्हिस्की मात्रा 72 बल्क लीटर कीमत 54000 तथा वाहन मूल्य 800000/- कुल कीमत 854000/- जप्त कर आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की गैरजामनतीय धारा 34(2) , 36, व 59(क ) के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool