महिलाओं को एक लाख रुपये देगी कांग्रेस, चौथे चरण के मतदान के बीच सोनिया गांधी का बड़ा ऐलान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 10 राज्यों के 96 लोकसभा सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से जारी है। वहीं चौथे चरण की वोटिंग के बीच सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने बड़ा ऐलान किया है। कांग्रेस (Congress) की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देश की गरीब महिलाओं को हर साल एक लाख रुपये देने (Congress will give one lakh rupees to women) का ऐलान किया है।

 

 

कांग्रेस ने सोनिया गांधी के ऐलान का वीडियो अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर भी शेयर किया है। वीडियो में सोनिया गांधी कह रहीं हैं कि- स्वतंत्रता की लड़ाई से लेकर आधुनिक भारत बनाने में महिलाओं का बड़ा हाथ रहा है। आज महिलाओं को भयंकर महंगाई का सामना करना पड़ा रहा है। ऐसे में हम कांग्रेस एक क्रांतिकारी गारंटी लेकर आए हैं। कांग्रेस की महालक्ष्मी योजना के तहत गरीब परिवार की महिला को हर साल एक लाख रुपये देंगे।

 

बता दें कि चौथे चरण में आंध्र प्रदेश की 25 सीटों, बिहार की पांच सीटों, झारखंड की चार सीटों, मध्य प्रदेश की आठ सीटों, महाराष्ट्र की 11 सीटों के लिए मतदान होगा. इसके अलावा ओडिशा की चार सीटों, तेलंगाना की 17 सीटों, उत्तर प्रदेश की 13 सीटों, पश्चिम बंगाल की आठ सीटों, जम्मू-कश्मीर की एक सीट के लिए वोट डाले जा रहे हैं।

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
outfitzr.comstyleupl.comstyleishs.comdressishs.comclothives.commotogearn.comgearxk.comridefxk.commotopron.comridehubr.com