केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे की तबियत मार्च माह से ख़राब चल रही थी। जिसके चलते आज उनका निधन हो गया। राजमाता ने बुधवार सुबह 9.28 बजे अंतिम सास लेते हुए दुनिया को अलविदा कह दिया। राजमाता के निधन से पूरे सिंधिया परिवार में मातम पसरा हुआ है। दिल्ली एम्स में निधन के बाद माधवी राजे के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए मध्य प्रदेश के ग्वालियर लाया जा रहा है। सम्भवतः कल ग्वालियर में अंतिम संस्कार होगा।
निमोनिया और सेप्सिस से पीड़ित थीं राजमाता
मिली जानकारी के अनुसार माधवी राजे निमोनिया के साथ-साथ सेप्सिस से भी पीड़ित थीं। जिसके चलते उनका इलाज लंबे समय से दिल्ली एम्स में जारी था। लेकिन कुछ दिन से उनकी तबियत खराब होती चली गई जिसके चलते उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। लेकिन स्थिति क्रिटिकल होने के चलते उनकी मौत हो गई। राजमाता मां माधवी राजे के निधन पर सीएम मोहना यादव, कमलनाथ, उमा भर्ती सहित अन्य नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।
धर्मेंद्र लोधी ने ट्वीट कर दुःख किया व्यक्त
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माताजी माधवी राजे सिंधिया के निधन पर प्रदेश के संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने ट्वीट कर दुःख व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की पूजनीय माताजी माधवी राजे सिंधिया जी के निधन का दु:खद समाचार मिला। परमात्मा से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति दें, ॐ शांति शांति!!
कमलनाथ ने शोक किया व्यक्त
इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि स्वर्गीय श्री माधव राव सिंधिया की धर्मपत्नी एवं श्री ज्योतरादित्य सिंधिया की माता जी श्रीमती माधवी राजे सिंधिया जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है। मैं शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति और सिंधिया परिवार को यह असीम दुख सहने की शक्ति देने के लिये ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।
“भावपूर्ण श्रद्धांजली”
सीएम मोहन ने कहा हृदय विदारक समाचार प्राप्त
इधर, सीएम मोहन ने भी ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां के निधन पर दुख जताते हुए प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री माननीय श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की मां पूज्य माताजी श्रीमती माधवी राजे सिंधिया के निधन का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ।
मां जीवन का एक आधार होती है,इसका जाना जीवन की अपूरणीय क्षति है।
बाबा महाकाल से दिवंगत पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।
।।ओम शांति।।
जयविलास पैलेस और म्यूजियम के सभी द्वार बंद
बता दें कि राजमाता माधवी राजेश सिंधिया के निधन के बाद से जय विलास पैलेस परिसर और म्यूजियम के सभी द्वार बंद कर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। राजमाता माधवी राजे सिंधिया के निधन के बाद महल के सभी गेटों पर पर्यटकों और आमजन की एंट्री बंद कर दी गई है। जगह जगह पर सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं। सूत्रों के अनुसार राजमाता का पार्थिव शरीर को कल लाया जाएगा ग्वालियर। रीति रिवाज से ग्वालियर के छतरी परिसर में किया जाएगा अंतिम संस्कार। सिंधिया परिवार के सभी सदस्यों का अंतिम संस्कार कटोरा ताल स्थित छत्री में ही किया जाता है।
