नारायणपुर। माता मावली मेला में प्रतिदिन रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। मेले के प्रथम दिन 19 फरवरी को स्थानीय लोक नर्तक दलांे द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। लोक नर्तक दलों द्वारा मांदरी नृत्य, गेड़ी नृत्य जैसे विभिन्न पारंपरिक नृत्य किया गया।
लोक नृत्य मे जिले के विभिन्न ग्रामों से आये युवक युवतियो ने पारंपरिक वेशभूषा, श्रृगांर करके पूरे ताल और लय के साथ नृत्य प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। स्थानीय नृत्य दलों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मान राशि प्रदाय किया गया। इसी क्रम मे 20 फरवरी को बस्तर संस्कृति गु्रप लोक रंग सिद्धार्थ महाजन की प्रस्तुति दी जायेगी।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष इंद्रप्रसाद बघेल, गौतम एस गोलछा, कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं, सीईओ जिला पंचायत आकांक्षा शिक्षा खलखो, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन के विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी के अलावा अन्य गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।
