राघव चड्ढा ने बीजेपी पर लगाया सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप, सांसद ने किया जीत का दावा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Delhi Polls 2025: दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में शनिवार रात चुनाव प्रचार कर रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भाजपा के दवाब में आकर दिल्ली पुलिस द्वारा थाने में बैठाने पर पार्टी ने कड़ी आपत्ति जताई.मामले की जानकारी मिलते ही “आप” के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक और राघव चड्ढा समेत कई नेता पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने पहुंच गए.

आप नेताओं का कहना है कि उन्होंने पुलिस से कार्यकर्ताओं को थाने लाने की वजह पूछी तो पुलिस के पास कोई जवाब नहीं था.

राघव चड्ढा ने बताया कि हमारे कार्यकर्ताओं ने किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया था और पुलिस को मजबूत होकर सभी को छोड़ना पड़ा. उन्होंने कहा कि जिस तरह वे लोग सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने की कोशिश कर रहे हैं. इससे पता चलता है कि ‘आप’ दिल्ली चुनाव में तेजी से आगे बढ़ रही है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने बताया कि हमारे कुछ कार्यकर्ता नई दिल्ली विधानसभा में डोर टू डोर प्रचार कर रहे थे.

आप सांसद का दिल्ली पुलिस पर आरोप

इस दौरान पुलिसवाले हमारे कार्यकर्ताओं को पड़कर पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने ले आए. इसके बाद आम आदमी पार्टी के तमाम नेता यहां मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से बात की तो उनके पास कोई खास जवाब नहीं था कि वह हमारे कार्यकर्ता को क्यों लेकर आए थे. उन्होंने कोशिश की कि आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता को वहीं बिठाया जाए.

दिल्ली में डर का माहौल बनाया जा रहा- राघव चड्ढा

तमाम तरीके कानून और प्रावधान बताने के बाद पुलिस को हमारे कार्यकर्ताओं को छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा, क्योंकि उन्होंने किसी प्रकार से नियम का उल्लंघन नहीं किया था. राघव चड्ढा ने कहा कि यह बड़ा स्पष्ट है कि डर का माहौल बनाया जा रहा है और कोशिश की जा रही है कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल कम किया जाए, लेकिन हम यह होने नहीं देंगे.

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool