रायपुर। रायपुर में 200 रुपए के लिए रियल एस्टेट कारोबारी परिवार और दुकानदार के बीच जमकर मारपीट हुई है। कारोबारी महिला के भाई पर आरोप है कि उसने सामान लेने के बाद पैसे नहीं दिए, जिस पर दुकानदार ने उससे बहस की और फिर मारपीट कर उसकी गाड़ी की चाबी छीन ली। जब उसकी बहनें गाड़ी लेने पहुंचीं, तो उनके साथ भी बदसलूकी और मारपीट की गई। दूसरी ओर, दुकानदार का आरोप है कि महिलाओं ने विवाद शुरू किया और पत्थर से सिर पर हमला किया। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से FIR दर्ज कर लिया है।
यह पूरा मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है। चंचल शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह अमलीडीह में रहती है और रियल स्टेट का काम करती हैं। 15 मार्च की शाम 6 बजे के करीब मेरे भाई प्रद्युमन शर्मा ने फोन पर बताया कि मोहल्ले के किराना दुकान वाले ने उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की है। विवाद सामान के 200 रुपए को लेकर शुरू हुआ था। इसके बाद दुकानदार ओमप्रकाश साहू और कमलेश साहू ने उसकी गाड़ी की चाबी भी छीन ली है। इसके बाद चंचल अपनी बहन के साथ कार से घटनास्थल पर बाइक की चाबी लेने के लिए पहुंची। चंचल का आरोप है कि दुकानदार ने उस पर चाकू से हमला किया और कार में भी जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान दोनों बहनों को चोटें आई।
इस मामले में दूसरी FIR कमलेश साहू ने दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि मेरा छोटा भाई ओमप्रकाश किराना का दुकान चलाता है। पड़ोसी प्रद्युमन शर्मा दुकान में सामान लेने आया। फिर उसने सामान लेने के बाद पैसे दे दिया हूं, बोलकर विवाद शुरू किया। विवाद बढ़ने पर उसने अपनी बहनों को भी बुला लिया। फिर उन्होंने पत्थर से सिर पर हमला कर दिया। फिलहाल, पुलिस दोनों पक्षों के बयान लेकर मामले की जांच कर रही है।
