रायपुर के 4 वार्ड में बीजेपी प्रत्याशी जीते, मीनल 86675 वोटों से आगे निकली

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बीजेपी की जीत के कारण

1. विष्णु के नेतृत्व पर जनता ने जताया भरोसा

2. विष्णु के सुशासन और ठोस निर्णयों ने जीता जनता का विश्वास

3. मुख्यमंत्री ने अपनी कार्यकुशलता से सरकार और संगठन में बेहतर तालमेल स्थापित करने में सफलता प्राप्त की

4. बीजेपी ने स्थानीय निकायों में दिए बेहतर प्रत्याशी

5. कांग्रेस की अंदरूनी गुटबाजी ने राह की आसान

रायपुर। रायपुर नगर निगम चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। बीजेपी प्रत्याशी मीनल चौबे को अब तक करीब 1 लाख 50 हजार वोट पड़ चुके हैं। कांग्रेस मेयर प्रत्याशी दीप्ति दुबे से वे 86 हजार से ज्यादा वोट से आगे चल रही हैं। इसके अलावा, 4 वार्डों में बीजेपी के पार्षद प्रत्याशी जीत भी चुके हैं।

वार्ड-26 दानवीर भामाशाह वार्ड से भाजपा की रामहीन कुर्रे 1300 वोटों से जीतीं

वार्ड-10, रानी लक्ष्मीबाई वार्ड से भाजपा प्रत्याशी देवदत्त द्विवेदी जीते।

वार्ड नंबर 9, मोती लाल नेहरू वार्ड- बीजेपी के गोपेश साहू 55 वोट से जीते

वार्ड नंबर 7, कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड से- भाजपा खेमकुमार सेन जीते

रायपुर नगर निगम मतगणना षष्ठम चरण बाद अद्यतन स्थिति:

कुल मत: 295010

मीनल चौबे (भाजपा):182231

दीप्ति दुबे (कांग्रेस):95556

बढ़त: 86675(भाजपा)

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool