रायपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए देह व्यापार संचालन में संलिप्त 17 दलालों को गिरफ्तार किया है। इनमें मास्टरमाइंड जुगल कुमार राय को पश्चिम बंगाल के 24 परगना से गिरफ्तार किया गया। ये गिरोह रायपुर, कवर्धा, अम्बिकापुर, महासमुंद, जगदलपुर और भिलाई में सक्रिय था। इस गिरोह द्वारा विभिन्न राज्यों और विदेशी युवतियों को रायपुर बुलाया जाता था और लोकेन्टो ऐप के माध्यम से ग्राहकों को युवतियों के फोटो और रेट उपलब्ध कराए जाते थे।
पुलिस ने कई दलालों को गिरफ्तार किया है, जिनमें रवि ठाकरे, जागेन्द्र उके उर्फ मोहन, बृजेश साहा, मोह. साजिद, दिनेश लिलवानी, शेख इमरान, अमित सोनी, रमेन्द्र पाठक, शेख नूरूल हक, दुर्गेश पनागर, मयंक हरपाल, मोह. शबीर, मनोरंजन बारिक, और ऋषभ शर्मा शामिल हैं। इन गिरफ्तारियों के बाद पुलिस ने यह भी बताया कि जुगल कुमार और उसके साथी इस व्यापार को संगठित रूप से चला रहे थे और उन्होंने कई विदेशों से युवतियों को बुलाकर देह व्यापार किया था।
अपराध के सभी आरोपियों पर अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने इस मामले में आगे की जांच के लिए तकनीकी साक्ष्य और पूछताछ के आधार पर गिरफ्तारियों का सिलसिला जारी रखा है।
