लालू यादव पाकिस्तान चले जाएं…जानें असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ऐसा क्यों बोले

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

नई दिल्ली: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्बा सरमा ने मुस्लिमों को आरक्षण दिए जाने को लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) पर हमला बोला है. हिमंता ने कहा कि लालू अगर मुस्लिमों को आरक्षण देना चाहते हैं तो उनको पाकिस्तान (Pakistan) जाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि लालू यादव ने पिछले दिनों कहा था कि अगर वह जीत जाते हैं तो पूरे देश के मुस्लिमों को आरक्षण देंगे. अगर वह मुसलमानों को आरक्षण (Muslim Reservation) देना ही चाहते हैं तो वह पाकिस्तान चले जाएं और वहां धर्म के आधार पर आरक्षण दे. क्यों कि भारत में तो यह संभव नहीं है.

 

“पीओके को भारत में वापस लाएंगे”

इसके साथ ही हिमंता सरमा ने असम में मदरसा बंद करवाए जाने को लेकर अपनी सरकार के फैसले का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि असम सरकार ने राज्य के 700 मदरसों को बंद करवा दिया. इसके साथ ही उन्होंने कश्मीर को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि अगर इस बार नरेंद्र मोदी सरकार बनी तो पीओके को भारत में वापस लेकर आएंगे. उनका कहना है कि अयोध्या की तरह ही अब मथुरा का मंदिर भी बनेगा.

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool