लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में 25 मई को वोटिंग होनी है। 85 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए घर से वोट डालने की प्रोसेस शुरू हो गई है।
दिल्ली में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने पूर्व PM मनमोहन सिंह, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी के घर जाकर शनिवार सुबह वोट डलवाए।
उधर, ममता बनर्जी ने X पर लिखा- गरीबों के विकास के लिए पैसा नहीं दिया जा रहा, ये पाप है, लेकिन प्रोपेगैंडा फैलाने के लिए खूब पैसा खर्च किया जा रहा है। बंगाल बीजेपी के अन्याय का बदला लेगा। झाड़ग्राम, घाटल और मेदिनीपुर के लोगों ने साफ संदेश दे दिया है, बांग्ला विरोधियों को विसर्जन तय है।
