RAIPUR: यह पत्र छत्तीसगढ़ राज्य के लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा गणतंत्र दिवस के आयोजन के संबंध में जारी किया गया है। इसमें बताया गया है कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत, नगरपालिका और त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन के दौरान आदर्श आचरण संहिता लागू रहती है। इस संहिता के प्रभाव में गणतंत्र दिवस के आयोजन में विशेष निर्देशों का पालन करना आवश्यक है।
पत्र में यह स्पष्ट किया गया है कि विभाग के सभी विद्यालयों और कार्यालयों में गणतंत्र दिवस के आयोजन के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।साथ ही, पत्र में संलग्न दस्तावेजों के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को इन निर्देशों की जानकारी दी गई है, ताकि आयोजन में किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो।
