बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की तरह राजनीति के खिलाड़ी राहुल गांधी से अक्सर सवाल पूछा जाता है कि वह शादी कब करेंगे? कांग्रेस पार्टी से लेकर देश के सियासी गलियारों और आम जनता के बीच अक्सर इस सवाल के जवाब की तलाश होती रहती है। हाल ही में रायबरेली दौरे के दौरान राहुल गांधी से शादी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया कि अब जल्दी ही करना पड़ेगा। अब उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जवाब दिया है।
अपने भाई को देखना चाहती हूं खुश: प्रियंका
प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक इंटरव्यू में कहा कि एक बहन होने के नाते मैं चाहूंगी कि मेरा भाई एक खुशहाल इंसान बने। मैं चाहती हूं कि वह शादी करें, बच्चे पैदा करें। मैं अपने भाई को खुश देखना चाहती हूं। राहुल गांधी को रायबरेली में उनकी पार्टी के नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल बतौर पीएम कैंडिडेट पेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रायबरेली की जनता इंदिरा गांधी के बाद पीएम कैंडिडेट चुन रही है।
INDI गठबंधन लेगा पीएम कैंडिडेट का निर्णय
भूपेश बघेल की टिप्पणी पर भी प्रियंका गांधी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अगर हम सत्ता में आए तो INDI गठबंधन को निर्णय लेना है कि कौन पीएम बनेगा। हालांकि INDI गठबंधन ने अभी तक पीएम नरेंद्र मोदी के सामने कोई पीएम चेहरा नहीं उतारा है।
