Virat Kohli ने शतक के साथ Champions Trophy 2025 में टीम इंडिया को जीत दिला दी. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कोहली ने 111 गेंदों पर शतक जड़ा. जैसे-जैसे टीम जीत की दहलीज पर पहुंच रही थी, कोहली भी अपने 51वें शतक की तरफ कदम बढ़ा रहे थे.
टीम के प्रदर्शन से उत्साहित दिख रहे कप्तान रोहित शर्मा ने भी विराट के शतक से पहले अपनी खुशी नहीं रोक सके. उनके रिएक्शन की सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है.
‘सिक्स मार कोहली’
टीम इंडिया ने 43वें ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. 42 ओवर के बाद टीम का स्कोर 238 रन था. विराट कोहली 95 रन पर और अक्षर पटेल 2 रन बनाकर खेल रहे थे. टीम को जीत के लिए 4 रन और कोहली को शतक पूरा करने के लिए 5 रन चाहिए थे.
कोहली ने 43वें ओवर की पहली गेंद पर एक रन लिया. उसकी अगली गेंद पर अक्षर पटेल ने भी एक रन लेकर वापस स्ट्राइक कोहली को दे दी.अब टीम को जीत के लिए चाहिए थे 2 रन और कोहली को शतक पूरा करने के लिए 4 रन. देश दुनिया की निगाहें कोहली के शतक पर थी. हर कोई उनके बल्ले से शतक लगते देखना चाहता था. चेहरे पर मुस्कान लिए रोहित शर्मा ने ‘डग आउट’ से दोनों हाथ उठाकर प्रतिक्रिया दी. लगा वे कहना चाह रहे, “6 मार कोहली.”
अगली गेंद पर कोहली ने अपना चिर परिचित शॉट कवर ड्राइव मारकर अपना शतक पूरा किया. इसी के साथ टीम इंडिया ने मैच जीत लिया.
रोहित का रिएक्शन लोगों ने सराहा
कोहली के शतक से पहले रोहित के रिएक्शन पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी. मंजूनाथ नाम के यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,
रोहित शर्मा का कोहली के शतक के लिए इंतज़ार करना इंटरनेट की आज की सबसे प्यारी चीज़ है.
Rohit Sharma telling Virat Kohli to go big just a bowl before & Virat went big to score his 100, no insecurity no jealousy❤️❤️ pic.twitter.com/Df4MhERTqV
— Rajiv (@Rajiv1841) February 23, 2025
राजीव नाम के यूजर ने रोहित शर्मा के रिएक्शन पर लिखा,
रोहित शर्मा का विराट कोहरी को बड़े शॉट लगाने के लिए कहना और विराट का शतक मारना दिखाता है दोनों के बीच कोई जलन या असुरक्षा की भावना नहीं है.
पीयूष गोयल और स्मृति ईरानी ने दी शुभकामनाएं
टीम इंडिया की जीत पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने खुशी जाहिर की. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर (X) हैंडल से पोस्ट किया. पीयूष गोयल ने लिखा,
वाह! क्या मैच था. क्या बेहतरीन जीत दर्ज की! हमारे खिलाड़ियों ने दुबई में चैपिंयन्स ट्रॉफी मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया. विराट कोहली को मैच जिताऊ शतक लगाने और एकदिवसीय मैचों में 14,000 रनों पूरा करने की बधाई. टीम के खिलाड़ियों को आने वाले मैचों की शुभकामनाएं.
इसी तरह पूर्व केंद्रीय मंत्री और BJP नेता स्मृति ईरानी ने भी टीम इंडिया की जीत पर अपनी प्रतिक्रिया दी. स्मति ने ट्विटर (X) पर लिखा,
अभूतपूर्व विजय, अजेय भारत! ChampionsTrophy2025 में पाकिस्तान पर भारत की धमाकेदार जीत टीम इंडिया के जज़्बे, मेहनत और जुनून का प्रतिबिंब है. इस शानदार सफलता के लिए टीम भारत और देशवासियों को बधाई.
अभूतपूर्व विजय, अजेय भारत! 🇮🇳#ChampionsTrophy2025 में पाकिस्तान पर भारत की धमाकेदार जीत टीम इंडिया के जज़्बे, मेहनत और जुनून का प्रतिबिंब है।
इस शानदार सफलता के लिए टीम भारत और देशवासियों को बधाई। #INDvsPAK pic.twitter.com/zvJOhJqrZg
— Smriti Z Irani (@smritiirani) February 23, 2025
What a match and what a win! 🇮🇳🔥
Brilliant teamwork by our Men in Blue in the #INDvsPAK Champions Trophy match in Dubai.
Congratulations to @imVkohli for his match-winning century and the historic milestone of the fastest 14,000 runs in ODIs. Wishing our boys the best for… pic.twitter.com/gF0fMMv6iE
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) February 23, 2025
