सदर प्रखंड प्रमुख के बेटे की अज्ञात अपराधियों ने की हत्या, मारी 6 गोली

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

बिहार के आरा में सदर प्रखंड प्रमुख के बेटे की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा. घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

 

घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव के पास आरा-बक्सर फोरलेन 922 की है. मृतक आरा सदर प्रखंड के प्रमुख जयकुमारी देवी का 22 वर्षीय पुत्र अखिलेश पासवान था. जानकारी के मुताबिक, अखिलेश पासवान अपनी प्रखंड प्रमुख मां के ब्लॉक से जुड़े सारे काम को देखता था और सोमवार को सुबह वो अपने घर से किसी काम के लिए आरा सदर ब्लॉक गया था.

 

मगर, देर शाम तक वापस नहीं लौटा, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. सुबह 4 बजे के आसपास पुलिस को सूचना मिली कि फोरलेन पर कोई बॉडी पड़ी है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कर परिजनों को सूचना दी.

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool