‘सनातन विरोधी बड़ा हादसा चाहते थे’, अखिलेश यादव और खरगे के बयान पर सीएम योगी का पलटवार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नातन विरोधी बड़ा हादसा चाहते थे: सीएम योगी मुख्यमंत्री योगी ने महाकुंभ हादसे पर विपक्षी दलों के नेताओं की ओर से दिए गए बयानों के जवाब में कहा, ‘सपा और कांग्रेस में सनातन विरोधी प्रतिस्पर्धा है।

अखिलेश यादव का बयान निंदनीय है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बयान गुमराह करने वाला और शर्मनाक है। सनातन विरोधी बड़ा हादसा चाहते थे। सरकार ने घायलों का इलाज करवाया। सरकार हर पहलु की जांच करा रही है।’

इसके बाद दोनों नेताओं ने बड़े हनुमान मंदिर के नजदीक बने डिजिटल महाकुंभ अनुभूति केंद्र पहुंचकर महाकुंभ के दिव्य-भव्य और डिजिटल स्वरूप का भी अवलोकन किया। भूटान नरेश का यह दौरा भारत-भूटान मित्रता एवं सांस्कृतिक संबंधों को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रयागराज के लेटे हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। इससे पहले, मंगलवार की सुबह महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने एयरपोर्ट पर तीर्थराज प्रयाग की पावन पुण्य भूमि पर पधारे भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक का स्वागत किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहे। भूटान नरेश ने कहा तीर्थराज प्रयाग आकर मैं धन्य हो गया हूं इस धार्मिक क्षेत्र से मन आनंदित है।

https://twitter.com/ANI/status/1886680421183922658?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1886680421183922658%7Ctwgr%5E431d7dcd48b807cd4cdee894db2fda25639c2b63%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fm.dailyhunt.in%2Fnews%2Findia%2Fhindi%2Famarujala-epaper-dh52adcdef180f4060857c159f8205e5b2%2Fsanatanvirodhibadahadasachahatetheakhileshyadavaurkharagekebayanparsiemyogikapalatavar-newsid-n650475092
भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर पूजा-अर्चना की। भूटान नरेश योगी आदित्यनाथ के साथ महाकुंभ मेले में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंचे हैं।
भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने सीएम योगी के साथ संगम में डुबकी लगाई। उन्होंने त्रिवेणी संगम पर आरती भी की। भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने त्रिवेणी संगम, प्रयागराज में पूजा-अर्चना भी की।
https://twitter.com/ANI/status/1886666157958049880?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1886666157958049880%7Ctwgr%5E431d7dcd48b807cd4cdee894db2fda25639c2b63%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fm.dailyhunt.in%2Fnews%2Findia%2Fhindi%2Famarujala-epaper-dh52adcdef180f4060857c159f8205e5b2%2Fsanatanvirodhibadahadasachahatetheakhileshyadavaurkharagekebayanparsiemyogikapalatavar-newsid-n650475092

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool