सरोना में 2 लाख की चोरी, 4 शातिर गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रायपुर। सरोना में 2 लाख की चोरी मामले में 4 शातिर गिरफ्तार हुए है। शिवेन्द्र पाण्डे उम्र 30 साल पता पी पी 131 पार्थिव प्रोविन्स सरोना थाना डीडीनगर रायपुर का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 04-02-2025 को रात करीबन 09-00 बजे से 05-02-25 को रात करीबन 02-00 बजे के मध्य जुमला किमती करीबन 2,00,000 रूपयये का पुराना इस्तेमाली सोने चांदी के जेवरात , नगदी रकम, पुराने सिक्का ,पुराने नोट, 1 नग मिक्सर, दोसा भटठी, लोहे की कढाई 3 नग चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 53/2025 धारा- 331(4), 305(ए) बी एन एस कायम कर विवेचना में लिया गया है।

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool