सीएम अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह के बयान पर साधा निशाना

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोला. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कहा कि क्या दिल्ली के लोग पाकिस्तानी हैं, पंजाब के लोग पाकिस्तानी हैं, गोवा के लोगों का हमें समर्थन मिला, क्या वो भी पाकिस्तानी हैं? आप क्या बात कर रहे हैं अमित जी?

 

उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव होते जा रहे हैं, वैसे-वैसे साफ हो रहा है कि मोदी सरकार जा रही है. इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सर्वे की फाइंडिंग्स से साफ है कि 4 जून को इंडिया गठबंधन को 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी.

 

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली आए थे. दिल्ली आकर उन्होंने देश के लोगों को गाली दी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के सपोर्टर पाकिस्तानी हैं. उनसे पूछना चाहता हूं कि दिल्ली के लोगों ने हमें वोट दिया. पंजाब के लोगों ने हमें वोट दिया. गुजरात के 14 प्रतिशत लोगों ने हमें वोट दिया, क्या वे भी पाकिस्तानी हैं?

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool