रायपुर। मुख्यमंत्री साय के मीडिया सलाहकार पंकज कुमार झा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Twitter) पर पोस्ट कर कहा कि राहुल गांधी अपने कार्यकर्ताओं का लगातार अपमान कर रहे हैं और अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ही अपनी हार के लिए जिम्मेदार ठहराने लगे हैं.
पंकज झा ने एक्स पोस्ट पर लिखा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता अब राहुल गांधीजी के लिए नया EVM हैं शायद, जिसे इन्हें दोषी ठहराना है. कांग्रेसियों को चाहिये कि उनके खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के विरुद्ध अपने नेता राहुल गांधी को पार्टी से बर्खास्त कर दे. उम्र भर गालिब यही भूल करता रहा, धूल चेहरे पे थी, आईना साफ करता रहा.
पंकज झा ने राहुल गांधी के गुजरात दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले राहुल गांधी ने गुजरात में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सरेआम अपमानित किया था, दुत्कारा था. साफ-साफ उन्होंने कांग्रेसियों की निष्ठा और ईमानदारी पर सवाल खड़े किये थे. इस तरह अपना खून-पसीना और जीवन देने वाले कार्यकर्ताओं के सम्मान के साथ खेल कर राहुल जी तो अज्ञात स्थान के लिये चल निकले, किंतु, उसके बाद अब कांग्रेस में लगता है कार्यकर्ताओं के अपमान का यह सिलसिला सा चल पड़ेगा. अभी छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेवजी को वही दुहराते सुना कि कांग्रेस में कथित ‘फूल छाप कांग्रेसी’ बड़ी संख्या में हैं. अब ये आरोप उनका स्वयं पर था या भूपेश बघेल पर, ये तो वही जानें, लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं के विरुद्ध यह एक खतरनाक परिपाटी सी चल पड़ी है. कांग्रेस को इसे पनपने से पहले ही रोकना होगा.
उन्होंने कहा कि राहुल हों या अन्य कोई नेता, उन्हें दो-तीन बातें स्पष्ट तौर पर समझनी होगी. अव्वल तो यह कि पार्टी कार्यकर्ता आपके कोई जरखरीद गुलाम नहीं होते. वे आपकी पार्टी की विचारधारा(?), नीति, नीयत और विशेष कर नेतृत्व के आचार-विचार से प्रेरणा लेकर जुड़े होते हैं. उन्होंने दल को अपना जीवन दिया होता है. अब जब संघर्ष के समय ही बार-बार उनके नेता अज्ञात यात्राओं पर चले जाया करें, स्वयं के लिये विलासितापूर्ण जीवन, घोटाले आदि, और कार्यकर्ताओं के लिए बॉस की तरह फटकार देते रहना हो, तो कौन आपसे जुड़ेगा आखिर?
