सैफ अली खान को दी जाएगी मुंबई पुलिस की सुरक्षा, मिल सकती है 1+1 सिक्योरिटी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Saif Ali Khan Security: अपने घर पर बांग्लादेशी घुसपैठिए के हमले का शिकार हुए सैफ अली खान को जल्द मुंबई पुलिस की सुरक्षा दी जाएगी। सैफ को 24 घंटे के लिए 1+1 सिक्योरिटी मिल सकती है।

मुंबई पुलिस अब सैफ पर खतरे को लेकर समीक्षा कर रही है। मुंबई पुलिस इसके हिसाब से और सुरक्षाकर्मी बढ़ा सकती है। फिलहाल सैफ के साथ एक पुलिसकर्मी 24 घंटे रहेगा। मुंबई पुलिस अन्य कई VIP और VVIPS जैसे कि बॉलीवुड एक्टर्स, डायरेक्टर, बिजनेसमैन, बिल्डर और नेताओं की सुरक्षा की समीक्षा कर रही है। आनेवाले दिनों कई अन्य छोटे बड़े फिल्मी हस्तियों को भी सुरक्षा मिल सकती है।

सैफ खान को 16 जनवरी को हमला

सैफ खान को 16 जनवरी को एक घुसपैठिए द्वारा चाकू मारने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जो चोरी के इरादे से उनके फ्लैट में घुसा था। घुसपैठिए की पहचान बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के रूप में हुई, जिसे ठाणे से गिरफ्तार किया गया। राणे ने कहा, पहले बांग्लादेशी मुंबई बंदरगाह पर रहते थे, लेकिन अब घरों में भी घुसने लगे हैं। शायद वे उसे ले जाने आए थे।

गौरतलब है कि शहजाद 16 जनवरी को कथित तौर पर चोरी करने के इरादे से सैफ अली खान के घर में घुसा था। बेटे जेह के कमरे में हमलावर को देख स्टाफ ने शोर मचाया, जिसके बाद सैफ हमलावर से भिड़ गए। इसी दौरान सैफ को कई बार चाकू से वार किया गया, जिसमें उनकी रीढ़ के पास गंभीर चोट पहुंची। सैफ किसी तरह लीलावती अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उनकी पीठ में फंसे चाकू के टुकड़े को बाहर निकालने के लिए तुरंत सर्जरी की।

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool