छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रायपुर 23 मार्च 2025: वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण रायपुर के आउटर और दुर्ग में बारिश हुई है। बस्तर संभाग के जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। पिछले 24 घंटे में रायगढ़ के कापू में सबसे ज्यादा 51.5 मिली मीटर बारिश हुई। वहीं पिछले 3 दिनों में बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हुई। मौसम विभाग के मुताबिक अब वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर कम होने लगा है। अगले 24 घंटे प्रदेश का अधिकतम तापमान स्थिर रहेगा। अगले 4 दिनों तक उत्तर छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा संभाग और उससे लगे जिलों में दिन के तापमान में 5-6 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। वहीं प्रदेश के बाकी हिस्सों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री बढ़ोतरी की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक जशपुर, शंकरगढ़ में 50MM, सूरजपुर में 40MM, भैयाथान, अंतागढ़ ,कोचली में 30 मिमी बारिश हुई। वहीं प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं।

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
outfitzr.comstyleupl.comstyleishs.comdressishs.comclothives.commotogearn.comgearxk.comridefxk.commotopron.comridehubr.com