पारधी गैंग के पांच आरोपी को पकड़ने में एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की बड़ी कार्यवाही

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

दुर्ग। गांव के सूने मकान को अपना निशाना बनाते हुए घरवालों के साथ मारपीट करने के बाद रकम व सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हुए पारधी गैंग के पांच आरोपी को पकड़ने में एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट तथा धमधा पुलिस को सफलता मिली है, वहीं एक आरोपी फरार है। पुलिस टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर सोने के आभूषण 15 नग लॉकेट, दो जोड़ी कान का झुमका, एक नग सोने की फुल्ली, एक सोने की चेन, चांदी की दो जोड़ लच्छा, एक जोड़ हाथ की ऐंठी, एक नग करधन, एक जोड़ चांदी के पायल सहित कुल 3,70 000 रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवरात को जब्त किया है।

ग्राम पेंडरी थाना धमधा निवासी श्रीमती बैसाखिन साहू पति गन्नु लाल साहू ने 29 मार्च को शिकायत दर्ज कराई कि 28 -29 मार्च की मध्य रात्रि को उसका पति और वह घर पर खाना खाकर सो रहे थे। रात लगभग 12:30 बजे घर की खिड़की जिसका प्लास्टर नहीं हुआ था उसे गिराकर 4 आरोपी घर के अंदर प्रवेश किये। आरोपियों ने प्रार्थिया के मुंह और नाक को दबा दिया एवं एक लड़के ने हाथ में रखे डंडे से उसकी वह उसके पति पिटाई कर दी ।घर में रखे गहनों को निकाल कर एवं पेटी में रखे नगदी 10,000 रुपए को लेकर सभी भाग निकले हैं ।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर पुलिस के अधिकारियों के मार्गदर्शन में धमधा थाना प्रभारी अजय सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखने के बाद पुलिस ने पाया कि एक पारधी व्यक्ति चुन्नू के द्वारा गांव में फसलों एवं घरों को सुरक्षित रखने के लिए बंदर भगाने का काम किया जा रहा है। इस पर पुलिस ने मुखबिर लगाकर पूरी जानकारी एकत्र की। मुखबिर से पुलिस को जानकारी मिली कि चुन्नू के द्वारा घटना के बाद से खूब पैसा खर्च किया जा रहा है। संदेह के आधार पर पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ में लिया। उसने पुलिस को बताया कि बैसाखिन बाई का मकान गांव के किनारे है। वह सोने चांदी के बहुत से जेवरात पहनती है एवं घर में बहुत रूपए पैसे रखती है। यह जानकारी उसने अपने साथियों को दी। इस पर आरोपियों ने मिलकर प्लान बनाते हुए बैसाखिन बाई एवं गन्नू साहू के सिर पर हमला करते हुए सोने चांदी के जेवरात और रकम को लेकर फरार हो गए थे। पुलिस ने आरोपी मंगलू पारधी निवासी ग्राम कुकुरमुडा़ जिला खैरागढ़, चुन्नू पारधी निवासी ग्राम चोरभट्टी थाना साजा, किशन पारधी निवासी ग्राम सुवरतला थाना साजा जिला बेमेतरा, दुर्गेश पारधी निवासी ग्राम रगरा थाना छुई खदान, पिंटू पारधी निवासी ग्राम कुकुरमुडा़ जिला खैरागढ़ को गिरफ्तार किया है, वहीं आरोपी जितेंद्र पारधी निवासी ग्राम सोहागपुर थाना परपोडी़ जिला बेमेतरा फरार है।

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool