प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के धार में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमारा आदिवासी समाज, हमारी संस्कृति और आजादी का सबसे बड़ा संरक्षक रहा है। आदिवासी समाज ने अयोध्या से निकले एक राजकुमार को पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम बनाया…।
धार बाबा साहब की धरती मेरे लिए पूजास्थली है। मैं यहां बाबासाहेब के संविधान के कारण ही पहुंचा हूं नहीं तो एक ही परिवार का राज होता। कांग्रेस बाबा साहब से नफरत करती है कहती है बाबा साहब का योगदान संविधान में कम था चाचा नेहरू का योगदान ज्यादा था।
कांग्रेस का परिवार बाबा साहब से घोर नफरत करता है। भाजपा का सौभाग्य मानता हूं कि भाजपा सरकार ने बाबा साहब को भारत रत्न दिया था। एक प्रकार से चुनाव, संस्कार की प्रक्रिया भी है, लोकतंत्र के प्रति समर्पण को और अधिक प्रभावी बनाने का उत्तम अवसर है। धार के मेरे भाई-बहनों ने आज जो ये उत्सव को माहौल बना दिया है, मैं धार के लोगों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। कांग्रेस, बाबा साहेब से नफरत करती है, इसी नफरत में अब कांग्रेस ने एक और चाल चली है। कांग्रेस चाहती है कि संविधान बनाने का श्रेय बाबा साहेब को न मिले।
कांग्रेस ने कहना शुरू कर दिया है कि संविधान बनाने में बाबा साहेब का योगदान तो कम था, संविधान बनाने में नेहरु जी ने सबसे बड़ी भूमिका निभाई थी। एससी एसटी और ओबीसी का आरक्षण आप कभी भी नहीं छीनोगे आप देश के नागरिकों को लिखकर दो की कांग्रेस की राज्य सरकार ओबीसी कोटा से रातों-रात ढाका डालकर मुसलमान को आरक्षण नहीं देंगे
इडी गठबंधन के एक नेता जो चारा खाने के लिए जेल में कैद थे अभी जमानत पर है वह कहते हैं कि मुसलमान को आरक्षण मिलना चाहिए और सिर्फ आरक्षण नहीं मिलना चाहिए बल्कि पूरा का पूरा आरक्षण मुसलमान को मिलना चाहिए इसका मतलब क्या हुआ यानी एससी एसटी और ओबीसी समाज को जितना आरक्षण मिला है वह छीनकर यह लोग पूरा का पूरा आरक्षण मुसलमान को देना चाहते हैं
