नई दिल्ली. इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्नलॉजिकल नैशनल यूनिवर्सिटी फॉर वुमन (IGDTUW) में एमटेक, पोस्टग्रैजुएट प्रोग्राम और पीएचडी प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है. स्टूडेंट्स इन कोर्सेज के लिए 7 जून तक ऑनलाइन अप्लाई (igdtuw. ac.in पर) कर सकते हैं. लड़कियों के लिए इंजीनियरिंग और टेक्नलॉजी को फोकस करती दिल्ली सरकार की इस टेक्नलॉजी यूनिवर्सिटी में चार एमटेक और चार पीएचडी प्रोग्राम के लिए दाखिले होंगे.
कश्मीरी गेट स्थित दिल्ली सरकार के इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्नलॉजिकल नैशनल यूनिवर्सिटी फॉर वुमन के लिए एमटेक समेत एमसीए, एम प्लानिंग, पीएचडी प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी 8 मई से शुरू हो रही है.
अकैडमिक सेशन 2024-25 के लिए चार एमएटेक, एम प्लानिंग अर्वन प्लानिंग, मास्टर – इन कंप्यूटर ऐप्लिकेशंस (एमसीए) और पीएचडी साइंस, मैनेजमेंट, आर्किटेक्चर, – इंजीनियरिंग के लिए एडमिशन होंगे. एमटेक सीएसई (आर्टिफिशल इंटेलिजेंस), एमटेक (आर्टिफिशल इंटेलिजेंस एंड डेटा साइंस), एमटेक (रोबोटिक्स एंड आर्टिफिशल इंटेलिजेंस), एमटेक आईटी (साइबर सिक्यॉरिटी) – और एमटेक ईसीई (वीएसएसआई – डिजाइन) के लिए स्टूडेंट्स ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.