दिल्ली में ड्रोन से होगी बूथों की सुरक्षा, 8 हजार वॉलंटियर हर सुविधा का ध्यान रखेंगे

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

नई दिल्ली . दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों के लिए मतदान 25 मई को होगा. 9 मई को चुनाव आयोग प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर देगा. दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. कृष्णमूर्ति ने कहा कि हम मतदाताओं को सुविधाजनक और सुगम मतदान की अनुभूति देंगे…

 

 

13 हजार से अधिक केंद्रों पर मतदान होगा

दिल्ली में 2627 स्थानों पर कुल 13 हजार 637 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. मतदान केंद्रों पर पीने का पानी, कूलर, वेटिंग एरिया समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी. पोलिंग बूथ पर अधिकतम 1800 मतदाताओं की सीमा रखी गई है.

 

पिक एंड ड्रॉप और व्हील चेयर मिलेगी

मतदान केंद्र तक जाने में यदि कोई असमर्थ है तो उसे चुनाव आयोग की ओर से पिक एंड ड्रॉप की सुविधा मिलेगी. कोई चलने में असमर्थ है तो केंद्र पर व्हील चेयर की सुविधा होगी. कुल 4000 व्हील चेयर की भी सुविधा की गई है.

 

पिंक और मॉडल बूथ भी

हर बार की तरह इस बार भी महिलाओं द्वारा संचालित पिंक बूथ बनाए जाएंगे. यह सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक होंगे. इसी तरह एक-एक मॉडल पोलिंग स्टेशन भी होगा. पहली बार चुनाव आयोग एक ऐसा पोलिंग स्टेशन भी तैयार कर रहा है जहां तैनात सभी दिव्यांगकर्मी होंगे.

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool