पहले सिक लीव, फिर धड़ाधड़ फ्लाइट कैंसिल और बर्खास्तगी… अब एयर इंडिया एक्सप्रेस ने लिया यू-टर्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

एअर इंडिया एक्‍सप्रेस (Air India Express) की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है. एयलाइन ने सभी बर्खास्त केबिन क्रू सदस्यों को बहाल करने पर सहमति जताई है. सभी को तुरंत बहाल करने का आदेश भी दे दिया है. वहीं कर्मचारियों ने भी काम पर लौटने के लिए हामी भर दी है. मुख्य श्रम आयुक्त द्वारा आज दोपहर 2 बजे बैठक बुलाई गई थी. बैठक एयर इंडिया एक्सप्रेस प्रबंधन और प्रदर्शनकारी चालक दल के बीच हुई. 

 

 

 

टाटा ग्रुप (Tata Group) की एयलाइन एअर इंडिया की सहायक कंपनी Air India Express में सबकुछ ठीक नहीं है. दो दिन पहले एक साथ करीब 300 क्रू मेंबर्स सिक लीव (Sick Leave) पर चले गए थे, जिससे कई फ्लाइट को कैंसिल करना पड़ा. इस घटना के बाद एयरलाइन ने बड़ा कदम उठाते हुए 25 कर्मचारियों को टर्मिनेशन लेटर भेजा था, लेकिन अब बैठक के बाद करीब 10 घंटे में ही एयरलाइन ने अपना फैसला बदल दिया है और सभी टर्मिनेट कर्मचारियों को बहाल करने का आदेश दिया है.

 

सिक लीव पर जाने से इतनी फ्लाइट्स हुई रद्द

मंगलवार की रात से Air India Express एयरलाइन में हड़कंप मचा हुआ था, कंपनी ने कहा था कि उसके कई सीनियर क्रू-मेंबर्स ने अचानक सिक लीव लेकर चले गए हैं. बताया गया था कि करीब 300 क्रू मेंबर ने छुट्टी ली है. क्रू की कमी के कारण फ्लाइट्स का संचालन प्रभावित हुआ और करीब 90 से ज्यादा उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जिनमें घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट्स शामिल थीं. वहीं गुरुवार को भी कर्मचारियों की कमी के कारण एअर इंडिया एक्सप्रेस की 85 फ्लाइट्स कैंसिल की गई हैं.

 

एयरलाइन से नाखुश कर्मचारी

एअर इंडिया की कंपनी Air India Express के कर्मचारी एयरलाइन से नाखुश दिख रहे हैं. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रू-मेबर्स एयरलाइन पर मिसमैनेजमेंट का आरोप लगा चुके हैं . कंपनी और कर्मचारियों के बीच विवाद एअर इंडिया के मर्जर की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही बढ़ा हुआ है. कुछ केबिन क्रू मेंबर्स ने इस एयरलाइन पर भेदभाव का भी आरोप लगाया है. इसके अलावा, कर्मचारियों वेतन भत्ते को लेकर भी नाराजगी जाहिर की है.

 

विस्‍तारा में भी ऐसे ही मचा था हडकंप

एअर इंडिया एक्सप्रेस जैसी हालत एक और कंपनी में मची हुई थी. एअर इंडिया के विस्‍तारा ने पिछले महीने 110 उड़ानें अचानक रद्द कर दी थीं और इसके पीछे भी कर्मचारियों की कमी वजह बताई गई थी. तब कंपनी के प्रवक्ता ने बताया था कि, ‘विस्तारा पायलटों की कमी से जूझ रही है, ऐसे में उड़ानों में कटौती करने का फैसला किया गया है.

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool