साउथ दिल्ली के पॉश इलाके में गला काटकर डॉक्टर की हत्या, पहली मंजिल पर किचन में मिला शव

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साउथ पॉश इलाके में 63 साल के डॉक्टर योगेश चन्द्र पॉल की हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक इस वारदात को लूट के इरादे से अंजाम दिया गया है. डॉक्टर योगेश का शव जंगपुरा सी ब्लॉक स्थित उनके घर के किचन में पाया गया. मृतक पेशे से जनरल फिजिशियन थे और अपनी पत्नी डॉ. नीना पॉल के साथ रहते थे, जो दिल्ली सरकार के अस्पताल में डॉक्टर हैं.

 

 

हत्या के पीछे आशंका जताई जा रही है कि उनके घर में तीन-चार लोग आए और लूट के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया. इस दौरान डॉक्टर पॉल के पालतू कुत्ते को कमरे में बंद कर दिया गया. इस वारदात को शुक्रवार दोपहर के वक्त अंजाम दिया गया.

 

‘मिले लूट-पाट के संकेत’

घटना की जानकारी मिलने के बाद सीनियर अधिकारियों सहित पुलिस अमला मौके पर पहुंचा. घर के किचन से शव बरामद करने के बाद क्राइम टीम के साथ फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया. जानकारी के मुताबिक कमरों में तोड़फोड़ होने की वजह से ही लूटपाट के संकेत मिल रहे हैं. मामले में आगे की जांच की जा रही है.

 

पुलिस को लूट और कत्ल की वारदात की जानकारी शुक्रवार की शाम 6 बजकर 50 मिनट पर मिली. साउथ ईस्ट जिले के डीसीपी राजेश देव के मुताबिक हजरत निजामुद्दीन थाने में 7 बजे से कुछ मिनट पहले जानकारी मिली थी कि जंगपुरा इलाके में एक फ्लैट के अंदर 63 साल के डॉक्टर योगेश चंद्रपाल की लाश पड़ी है.

 

लंच करने के लिए घर आए थे डॉक्टर पॉल

 

जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. वहां पर डॉक्टर पॉल की पत्नी डॉक्टर नीना पॉल मौजूद थीं. नीना पॉल ने पुलिस को बताया कि जब वह दिल्ली विश्वविद्यालय से घर वापस आईं, तो उन्होंने देखा कि जमीन पर उनके पति की लाश पड़ी हुई है और उनके ऊपर सफेद रंग की चादर पड़ी हुई थी. घर के अंदर लूटपाट के निशान थे.

 

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि डॉक्टर योगेश दोपहर करीब 1 बजे खाना खाने क्लीनिक से घर आए थे. आशंका जताई जा रही है कि इस दौरान करीब 4 की संख्या में बदमाश किसी मरीज का तीमारदार बनकर डॉक्टर के साथ-साथ उनके घर के अंदर दाखिल हो गए. इससे पहले कि डॉक्टर कुछ समझ पाते, घर में खुसे लोगों ने उनके हांथ-पैर बांध दिए और बेल्ट से उनका गला घोट दिया. इसके बाद घर के कीमती सामान लेकर सभी आरोपी फरार हो गए.

 

पुलिस के हांथ लगे हैं कुछ सुराग

 

आरोपियों की तलाश के लिए दिल्ली पुलिस ने कई टीम में बनाई हैं, जिनमें से दो टीम में तो सिर्फ आसपास के सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाल रही है. सूत्रों की मानें तो पुलिस को मौके से कुछ सुराग मिले हैं और साथ में सीसीटीवी फुटेज से भी आरोपियों का सुराग मिला है. पुलिस की दो टीम फिलहाल कई जगहों पर छापेमारी कर रही है.

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool