दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए है। इस परीक्षा में करीबन 39 लाख स्टूडेंट शामिल हुए थे। जो लंबे समय से परिणाम का इंतजार कर रहे थे। बता दें कि इस साल सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में 87.98 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। इस परीक्षा में शामिल सभी छात्रों का परिणाम सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी कर दिया गया है।
इन डेट्स पर हुए थे एग्जाम
सीबीएसई बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षा का आयोजन इन तारीखों पर हुआ था. दसवीं के एग्जाम 15 फरवरी से 13 मार्च के बीच आयोजित किए गए थे. जबकि बारहवीं के पेपर 15 फरवरी से 2 अप्रैल के बीच आयोजित हुए थे. पेपर सिंग्ल शिफ्ट में सुबह 10.30 से 1.30 बजे के बीच आयोजित किया गया था।
