अगर ऐसा नहीं होगा तो हम दोबारा बन जाएंगे गुलाम’, अखिलेश के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को इंडिया अलायंस की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान खड़गे ने देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने पर जोर दिया.

 

 

उन्होंने कहा कि मैंने अपने 53 साल के करियर में ऐसा पहले कभी नहीं देखा कि इतनी पार्टियां एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं. 26 पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ रही हैं. आप सोचिए कि लोग सरकार से कितने नाराज हैं. ये चुनाव इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि ये देश के भविष्य को बचाने वाला चुनाव है. हमारी आगे की पीढ़ी को सुरक्षित रखने और हमारे हक और हुकूक की हिफाजत करने वाला चुनाव है. ये चुनाव समाज के कमजोर वर्ग के तबकों के आरक्षण की हिफाजत करने वाला चुनाव है और यही हमारा फर्ज है क्योंकि संविधान बचा तो ये अधिकार बचेंगे.

 

खड़गे ने कहा कि हम सभी को मिलकर देश के भविष्य, लोकतंत्र और संविधान को बचाना चाहिए. अगर ऐसा नहीं होगा तो हम दोबारा गुलाम बन जाएंगे. अगर लोकतंत्र ही नहीं है, तानाशाही है तो कहां से अपनी विचारधारा को वोट डालेंगे.

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool