दिल्ली में एक अवैध पेपर गोदाम में बुधवार को अचानक आग लग गई. इस हादसे में 45 वर्षीय एक शख्स की जल जाने से मौत हो गई. आग लगने की सूचना मिलते ही दिल्ली फायर सर्विस (DFS) की टीम पहुंची और काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया. DFS के एक अधिकारी के अनुसार शकरपुर इलाके के एक डबल स्टोरी बिल्डिंग में आग लग गई थी.
डीएफएस के अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना पर जब हमलोग मौके पर पहुंचे तो जले हुए गत्तों के नीचे से एक शव बरामद हुआ. शव की पहचान सतेंद्र पासवान के रूप में की गई. गोदाम में आग लगने की सूचना रात दो बजे मिली थी. इसके बाद छह फायर टेंडर की टीम को वहां भेजा गया. आग बुझाने का काम सुबह सात बजे तक चला.
गोदाम में काम करता था मृतक सतेंद्र पासवान
मृतक सतेंद्र पासवान की बहन सारो देवी ने एजेंसी को बताया कि उसका भाई गोदाम में काम करता था. मैं उसे खोजने गोदाम में आई थी, लेकिन वह नहीं मिला. आज सुबह उसका शव यहां से बरामद किया गया. वह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ यहां रह रहा था. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यह गोदाम अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था.
अवैध रूप से गोदाम संचालन की शिकायत
इस इलाके के रहने वाले अनिल शर्मा ने बताया कि इस आवासीय इलाके में अवैध तरीके से गोदाम चलाया जा रहा था. यह दूसरी बार है जब यहां आग लगी है. इससे पहले भी यहां एक बार आग लग चुकी है.
