दिल्ली में चलने वाली है लू, वीकेंड पर 45 डिग्री पहुंचेगा पारा, IMD का अलर्ट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

देश की राजधानी दिल्ली में गर्मी तेजी से बढ़ रही है. यहां का तापमान 42 डिग्री का आंकड़ा पार कर चुका है और जल्द ही ये 45 डिग्री से आगे बढ़ने वाला है और इस सीजन में पहली बार लू भी सताने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत और बिहार में लू चलने की संभावना है और 18 मई, 2024 से पूर्वी और मध्य भारत में लू चलने की संभावना है.

 

दिल्ली में हीटवेव का अलर्ट

 

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, इस वीकेंड से दिल्ली में भी लू की शुरुआत हो रही है. 18 मई को अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है और दिन में तेज़ सतही हवाओं और लू के साथ आसमान मुख्यतः साफ रहेगा यानी चिलचिलाती धूप रहेगी. शनिवार को न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. बता दें कि दिल्ली में अब तक तापमान 42 डिग्री के कुछ पार जा चुका है.

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool