रायपुर में कांग्रेस नेता आलोक देवांगन ने निर्दलीय लड़ने भरा नामांकन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रायपुर। बस कुछ ही दिन बाद छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव होने को है। जिसको लेकर अब भाजपा और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। सोमवार देर रात कांग्रेस ने रायपुर नगर निगम के प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है।

जिसमें 70 में से 66 वार्डों के उम्मीदवारों का नाम शामिल हैं, लेकिन चार वार्ड में अभी तक प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है। जिसको लेकर लगातार मं​थन जारी है, तो वहीं दूसरी ओर लिस्ट जारी होते ही पार्टी के कार्यकर्ताओं बगावती सुर अपना लिए है।

इसी बीच खबर आ रही है कि कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने से नाराज ब्राह्मणपारा वार्ड के आलोक देवांगन ने आज निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरने के लिए पहुंचे हुए हैं। इस दौरान वे अपने साथ शिव जी और पार्वती को साथ लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने इस दौरान भाजपा पर बड़ा आरोप भी लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की पार्षद होने के बावजूद भी वार्ड में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है।

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool