महिला का शिकार करने वाले बाघ की भी हुई मौत
राधा मनंतावाड़ी गांव में स्थित प्रियदर्शिनी एस्टेट में कॉफी बीन्स लेने गई थी। उसी दौरान राधा पर बाघ ने हमला कर उसे मार डाला। सोमवार को राधा का शिकार करने वाला बाघ भी मृत पाया गया। वन अधिकारियों का कहना है कि बाघ के पेट में बाल, राधा के कपड़े और कान की बालियां मिली हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इन्हीं की वजह से बाघ की मौत हुई। प्रियंका गांधी राधा के परिवार से मिलने के बाद कांग्रेस नेता रहे एनएम विजयन के घर भी जाएंगी। एनएम विजयन और उनके बेटे ने 27 दिसंबर 2024 को आत्महत्या कर ली थी।
आरोप है कि सत्ताधारी सीपीआईएम के विधायक आईसी बालकृष्णन ने सहकारी बैंक घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाते हुए विजयन को प्रताड़ित किया था, जिससे तंग आकर विजयन और उनके बेटे ने आत्महत्या कर ली थी। इस घोटाले में जिले के कई कांग्रेस पदाधिकारियों की संलिप्तता के भी आरोप लगे हैं। इस घटना से वायनाड की राजनीति गरमाई हुई है। विजयन के परिवार से मिलने के बाद प्रियंका गांधी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगी।
सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी को दिखाए काले झंडे
प्रियंका गांधी को वायनाड पहुंचने पर विरोध का भी सामना करना पड़ा। सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी को काले झंडे दिखाए। बाघ के हमले में जान गंवाने वाली महिला के परिवार से मुलाकात में कथित देरी का आरोप लगाते हुए सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी का विरोध किया। प्रियंका गांधी बीते साल हुए उपचुनाव में वायनाड सीट से जीतकर संसद पहुंचीं थी।
