पूर्व EE, SDO और इंजीनियर के खिलाफ FIR दर्ज, पत्रकार मुकेश के हत्यारे सुरेश चंद्राकर का साथ दिया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बीजापुर। पत्रकार मुकेश की हत्या मामले में बिग अपडेट आया है। आरोपी सुरेश चंद्राकर द्वारा निर्माणाधीन गंगालूर – मिरतुर सड़क में भ्रष्टाचार को लेकर PWD के कार्यपालन अभियंता ने गंगालूर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। विभाग के पूर्व EE बीआर ध्रुव , SDO आर के सिन्हा एंव इंजीनियर जीएस कोडोपी पर धारा 3(5) , 316(5) , 318(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बता दें कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के करप्शन को उजागर किया था। ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को बस्तर में 120 करोड़ की सड़क बनाने का ठेका मिला था। पत्रकार मुकेश की हत्या की खबर के बाद ठेकेदार के खिलाफ जांच का आदेश दिया गया था। इसके बाद एक जनवरी से मुकेश चंद्राकर का कुछ भी पता नहीं चल रहा था।

दावा है कि आखिरी बार कॉल करके ठेकेदार सुरेश चंद्रकार के भाई रितेश ने मुकेश को कॉल किया था। इसके बाद एक जनवरी से ही मुकेश चंद्राकर का फोन स्विच ऑफ आता रहा। दावा है कि टैंक में शव को डालकर उसके ऊपर प्लास्टर कर दिया गया था, जिसके बाद पुलिस को शक हुआ।

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool