Delhi-Dehradun Expressway: देश में कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए सरकार कई परियोजनाएं लेकर आ रही है। इन परियोजनाओं से सफर में लगने वाला समय भी कम होगा। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के चालू होने का यात्रियों को बेसब्री से इंतजार है।
इस साल ही इस एक्सप्रेसवे को खोलने का प्लान बनाया जा रहा है। जिसको देखते हुए इसके काम में तेजी आई है। हाल ही में एक्सप्रेसवे के निर्माण की ताजा तस्वीरें सामने आई हैं। इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने से दिल्ली से देहरादून का सफर केवल 2.5 घंटे में पूरा किया जा सकेगा।
कब खुलेगा एक्सप्रेसवे?
जनवरी 2-25 में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को खोलने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन अभी इसका काम पूरा नहीं हो पाया है। जिसकी वजह से इसको खोलने की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। 210 किलोमीटर लंबा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे की लागत 13,000 करोड़ रुपये है। जिसमें 113 अंडरपास और 5 रेलवे ओवरब्रिज होंगे। इसके अलावा राजाजी नेशनल पार्क के ऊपर 12 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड वाइल्डलाइफ कॉरिडोर भी बनाया जा रहा है। एक्सप्रेसवे का अभी चरण 1 और 4 खुलने के लिए तैयार हैं। बस इसके लिए आधिकारिक तौर पर ऐलान किया जाना बाकी है।
2.5 घंटे में पूरा होगा सफर
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का काम दो चरणों किया जा रहा है। जिसके शुरू होने से दिल्ली-देहरादून के बीच लगने वाला समय आधे से भी कम रह जाएगा। अभी दोनों शहरों के बीच सफर करने में 6 घंटे का समय लगता है। इस एक्सप्रेसवे के बनने से 2.5 घंटे सफर पूरा हो जाएगा। 210 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे के दो खंड 32 किलोमीटर के रहेंगे। जिसका पहला हिस्सा 17 किलोमीटर रहेगा, जो दिल्ली में है। बाकी का 15 किलोमीटर वाला हिस्सा उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और बागपत सीमा तक रहेगा।
एक्सप्रेसवे का निर्माण 4 चरणों में किया जा रहा है। इसमें पहले चरण में अक्षरधाम मंदिर से बागपत तक, बागपत से सहारनपुर, सहारनपुर से गणेशपुर और गणेशपुर से देहरादून तक निर्माण किया जा रहा है, जिसमें वाइल्डलाइफ कॉरिडोर भी शामिल है।
