Jharkhand Sarkari Naukri: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने 40 हजार से अधिक पदों पर बंपर भर्ती का ऐलान किया है। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए ये एक सुनहरा मौका है। मुख्यमंत्री ने 40 हजार से अधिक पदों पर भर्ती का ऐलान करते हुए कहा कि, झारखंड सरकार राज्य में जल्द ही 48 हजार पदों पर भर्ती निकालने जा रही है।
यह भर्तियां राज्य के विभिन्न विभागों के लिए और विभिन्न पदों पर की जाएंगी।
युवाओं से सीएम हेमंत सोरेन ने की अपील
इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि, ‘यह भर्ती पारदर्शी तरीके से की जाएगी, ताकि सभी योग्य उम्मीदवारों को समान अवसर मिले। मुख्यमंत्री ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि, वे इस मौके का सही उपयोग करें और तैयार रहें, क्योंकि यह भर्ती राज्य की नौकरी की स्थिति को बेहतर बनाने के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न करेगी।’
जारी किए जाएंगे नियुक्ति पत्र
सीएम सोरेन ने बताया कि, ‘46,000 पदों के लिए संबंधित विज्ञापन पहले ही जारी कर दिए गए हैं, और इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि 5,000 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती पूरी हो चुकी है और जल्द ही इन पदों पर नियुक्ति पत्र भी जारी किए जाएंगे। बाकी के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी, और इसके लिए विज्ञापन आने वाले दिनों में जारी किए जाएंगे।’
