-ट्रंप ने कहा कि सेना के एक हेलीकॉप्टर और अमेरिकन एयरलाइंस के विमान की टक्कर होने की दुर्घटना के कारण विमान में सवार सभी 64 लोगों की मौत हो गई है।
-केजरीवाल आज दिल्ली के लक्ष्मी नगर, शाहदरा में 3 चुनावी रैलियां करेंगे।
आज से संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है। राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद आएगा आर्थिक सर्वेक्षण, शनिवार को पेश होगा बजट। बजट सत्र में महाकुंभ में भगदड़ समेत कई मुद्दों पर हंगामे के आसार है। इस सत्र में वक्फ संशोधन बिल समेत 16 विधेयकों के सदन में पेश होने की संभावना है। बजट सत्र का पहला चरण 13 फरवरी तक चलेगा, जबकि दूसरा चरण 10 मार्च से 4 अप्रैल तक है।
-आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को यमुना के पानी में जहर मिलाए जाने संबंधी अपनी टिप्पणी को लेकर निर्वाचन आयोग की ओर से जारी नोटिस पर जवाब दाखिल करेंगे। केजरीवाल ने गुरुवार को आयोग और मुख्य निर्वाचन आयुक्त पर उनके बयान को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया और दावा किया था कि हरियाणा से दिल्ली को आपूर्ति किए जाने वाले यमुना के पानी में अमोनिया की मात्रा बहुत अधिक है।
-केरल के कोच्चि में अवैध रूप से रहकर काम कर रहे 27 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। बांग्लादेशी नागरिक पश्चिम बंगाल के प्रवासी श्रमिक बनकर विभिन्न स्थानों पर काम कर रहे थे।
#WATCH | President Murmu's convoy moves towards Parliament from Raisina Hill. The President will address a joint sitting of both Houses
Video source: DD News pic.twitter.com/q7KC2a8B5O
— ANI (@ANI) January 31, 2025
-इटली के डाटा संरक्षण प्राधिकरण ने यूजर्स के डाटा की सुरक्षा के लिए चीनी एआई ऐप्लिकेशन ‘डीपसीक’ तक पहुंच को ब्लॉक कर दिया और इस ‘चैटबॉट’ को बनाने वाली कंपनियों की जांच की घोषणा की।
बजट सत्र के लिए संसद पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। उन्होंने कहा कि समृद्धि की देवी लक्ष्मी को किया प्रणाम। मां लक्ष्मी की कृपा गरीब, मध्यम वर्ग पर बनी रहें। प्रधानमंत्री ने कहा कि तीसरे कार्यकाल में सरकार मिशन मोड में हैं। इनोवेशन हमारी आर्थिक निती का आधार। रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांस्फार्म पर फोकस। ये बजट देश में नए उत्साह का संचार करेगा।
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे गणतंत्र के 75 वर्ष पूरे हुए हैं और ये हर देशवासी के लिए गौरव के क्षण हैं। विश्व के लोकतांत्रिक जगत के लिए भी भारत का ये सामर्थ्य अपना एक विशेष स्थान रखता है। उन्होंने कहा कि तीसरे कार्यकाल का यह पहला पूर्ण बजट।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बजट सत्र की शुरुआत में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करने के लिए राष्ट्रपति भवन से संसद भवन के लिए रवाना हुईं। कुछ ही देर में शुरू होगा संसद का बजट सत्र।
-संसद भवन परिसर पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया स्वागत।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने अभिभाषण में कहा…
-संविधान निर्माताओं को नमन। राष्ट्रपति ने महाकुंभ हादसे पर दुख जताया। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना।
-किसानों के हित में कई बड़े फैसले हुए। सरकार गरीब, युवाओं के लिए काम कर रही।
-वन नेशन वन इलेक्शन पर तेज गति से काम।
-देश तेज गति से आगे बढ़ रहा है। भारत दुनिया की तीसरी सबसे बढ़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर।
-राष्ट्रपति ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा, सरकार का मंत्र, सबका साथ, सबका विकास।
-विकसित भारत का निर्माण हमारा लक्ष्य।
-सरकार ने 8वें वेतनमान बोर्ड के गठन का निर्णय लिया।
-महिलाओं को सशक्त करने का प्रयास।
-राष्ट्रपति ने कहा, अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंच रहा। 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले।
-आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के छह करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।
-मेरी सरकार ने युवाओं की शिक्षा और उनके लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करने पर विशेष ध्यान दिया है।
-सरकार का 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य।
-आज बड़ी संख्या में महिलाएं लड़ाकू विमान उड़ा रही हैं, पुलिस में शामिल हो रही हैं और देश में कॉर्पोरेट्स का नेतृत्व भी कर रही हैं। हमारी बेटियां देश को गौरवान्वित कर रही हैं।
-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 91वे लाख से अधिक स्वयं सहायता समूहों को सशक्त किया जा रहा है।
-सरकारी योजनाओं से गरीबों को सम्मान।
-मेरी सरकार ने आदिवासी समाज के 5 करोड़ लोगों के लिए ‘धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान’ शुरू किया है।
-राष्ट्रपति ने कहा, विकसित भारत के निर्माण में किसान, जवान, विज्ञान के साथ ही अनुसंधान का बहुत बड़ा महत्वपूर्ण है। हमारा लक्ष्य भारत को ग्लोबल पावर हाउस बनाना है।
-भारत आज एआई तकनीक क्षेत्र में दुनिया को राह दिखा रहा है।
-वह दिन दूर नहीं जब भारत में निर्मित गगनयान में एक भारतीय नागरिक अंतरिक्ष में जाएगा। कुछ दिन पहले स्पेस डॉकिंग में सफलता ने भारत के अपने स्पेस स्टेशन का मार्ग और आसान कर दिया है।
-देश में उच्च शिक्षण संस्थानों की संख्या तेजी से बढ़ी। देश के शिक्षण संस्थानों में अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए 50 हजार करोड़ की लागत से अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन स्थापित किया गया है।”
-कोई भी शिक्षा से वंचित न रहे इसलिए मातृ भाषा में शिक्षा के अवसर दिए जा रहे हैं। विभिन्न भर्ती परीक्षाएं 13 भारतीय भाषाओं में आयोजित कर भाषा संबंधित बाधाओं को दूर किया गया है।
-दशकों तक हमारे देश के रेहड़ी-पटरी पर दुकान लगाकर आजीविका चलाने वाले भाई-बहन बैंकिंग व्यवस्था से बाहर रहे। आज उन्हें पीएम स्वनिधि योजना का लाभ मिल रहा है।
President Droupadi Murmu arrives in Parliament to address the joint sitting of both Houses.@rashtrapatibhvn
Watch Live : https://t.co/iiWNwOxcnD pic.twitter.com/RAyWQDEMAx
— SansadTV (@sansad_tv) January 31, 2025
