विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत पर नड्डा ने कार्यकर्ताओं को दी बधाई, कहा-‘आप-दा’ मुक्त हुई दिल्ली

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दिल्ली 08 फरवरी 2028: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। शनिवार को सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में नड्डा ने कहा कि अब दिल्ली ‘आप-दा’ मुक्त हो गई है।

उन्होंने कहा कि आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम में भारतीय जनता पार्टी की प्रचण्ड विजय प्रधानमंत्री नरेन्द्र के कुशल नेतृत्व में सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण, अंत्योदय व विकासपरक नीतियों पर जनता-जनार्दन के अटूट समर्थन की जीत है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने प्रत्येक बूथ पर अथक परिश्रम करने वाले भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं और प्रदेश नेतृत्व को हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ‘आप-दा’ सरकार ने दिल्ली में भ्रष्टाचार, कुशासन, और तुष्टीकरण की सारी सीमाएं लांघ दी थीं। आज दिल्ली उनके झूठ, छल और प्रपंच से मुक्त होकर प्रगति और प्रतिष्ठा के नए युग में अपनी यात्रा आरंभ कर रही है। यह जनादेश ‘विकसित दिल्ली-विकसित भारत’ के हमारे संकल्प को साकार स्वरूप प्रदान करेगा।इस प्रचण्ड विजय के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया। साथ ही नड्डा ने समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं और दिल्लीवासियों का भी अभिनंदन किया।

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool