इस नोट को दोबारा जारी करेगा RBI, नए गवर्नर करेंगे सिग्नेचर; जान लें डिटेल्स

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बुधवार को ऐलान किया है कि जल्द 50 रुपये के नए नोट जारी किए जाएंगे। भारतीय रिजर्व बैंक जल्द मार्केट में 50 रुपये के नए नोट लॉन्च करने जा रहा है।

नए नोट पर आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा के सिग्नेचर होंगे। मल्होत्रा ने दिसंबर 2024 में कार्यभार संभाला था, शक्तिकांत दास के रिटायर होने के बाद उनकी नियुक्ति हुई थी। आरबीआई ने अपने बयान में कहा है कि इन नोटों का डिजाइन महात्मा गांधी (New) सीरीज के 50 रुपये के नोटों जैसा ही होगा।

इसके साथ ही आरबीआई ने ऐलान किया है कि मार्केट में पहले से जारी 50 रुपये के सभी नोट वैध रहेंगे। पहले महात्मा गांधी (New) सीरीज के जो नोट जारी किए गए हैं, उनका आकार 66MM गुना 135MM है। इन नोटों का रंग Fluorescent Blue है। नोटों के पीछे रथ के साथ हम्पी मंदिर का फोटो है, जो भारत की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करता है।

भारत में 2 हजार रुपये के नोट करीब डेढ़ साल पहले आरबीआई बंद कर चुका है। अनुमान के मुताबिक अब भी लाखों लोग ऐसे हैं, जिनके पास 2 हजार रुपये के नोट हैं। हाल में आरबीआई का एक बयान सामने आया था, जिसमें कहा गया था कि इस साल 31 जनवरी तक 98.15 प्रतिशत 2 हजार के गुलाबी नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ चुके हैं।

2 हजार के नोट को लेकर पॉलिसी लागू

लोगों के पास 6577 करोड़ रुपये के नोट बचे होने की जानकारी दी गई थी। 31 दिसंबर 2024 तक लोगों के पास 6691 करोड़ मूल्य के 2 हजार के नोट होने का अनुमान RBI की ओर से जताया गया था। भारतीय रिजर्व बैंक ने 19 मई 2023 को क्लीन नोट पॉलिसी लागू करने का ऐलान किया था। इसके मुताबिक देश के सर्कुलेशन में मौजूद 2000 रुपये के नोट वापस लेने की बात कही गई थी।

 

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool