रायपुर ब्रेकिंग: पड़ोसी ही निकला 65 लाख की लूट का मुख्य आरोपी, दुर्ग और राजनांदगांव से 10 गिरफ्तार

रायपुर ब्रेकिंग: पड़ोसी ही निकला 65 लाख की लूट का मुख्य आरोपी, दुर्ग और राजनांदगांव से 10 गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रायपुर बिग ब्रेकिंग: पड़ोसी ही निकला 65 लाख की लूट का मुख्य आरोपी , दुर्ग और राजनांदगांव से 10 गिरफ्तार

पिछले मंगलवार को अनुपम नगर में हुई 65 लाख की लूट के हाई-प्रोफाइल मामले में रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुख्य आरोपी की पहचान पड़ोसी के रूप में हुई है और इस अपराध के सिलसिले में कुल 10 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।

खुफिया जानकारी के आधार पर रायपुर पुलिस ने दुर्ग और राजनांदगांव में रात भर अभियान चलाया, जहां आरोपी लूटी गई नकदी को बांटने के लिए छिपे हुए थे। बताया जा रहा है कि लूट की यह वारदात जमीन विवाद को लेकर हुई थी।

लुटेरों के ठिकाने के बारे में अहम सुराग मिलने के बाद देर रात एडिशनल एसपी (एसीसीयू) और प्रभारी परेश पांडे के नेतृत्व में 10 अलग-अलग टीमों वाली 60 सदस्यीय स्पेशल टास्क फोर्स को भेजा गया। टीमों ने संदिग्धों को सफलतापूर्वक पकड़ लिया और सुबह 6 बजे तक उन्हें रायपुर वापस ले आई।

शाम को रायपुर पुलिस ने पूरा खुलासा किया।
इस अपराध को सुलझाने का विशेष श्रेय रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह और उनकी टीम को जाता है।

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool