CG: चट्टीडांड खड़िया समाज के 15वें महासम्मेलन में शामिल हुए CM साय

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जशपुर। आज जशपुर जिले के ग्राम कोनपारा (चट्टीडांड) में आयोजित खड़िया समाज के 15वें महासम्मेलन में सम्मिलित हुआ। जो समाज अपनी दिशा और दशा पर लगातार चिंतन करता है, कुरीतियों को दूर करता है, विकास के अवरोधों को चिन्हित करते हुए उन्हें दूर करने का जतन करता है, उस समाज को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है।

यह बहुत अच्छी बात है कि खड़िया अनुसूचित जनजाति उत्थान समिति द्वारा वार्षिक सम्मेलन की इस परंपरा को साल-दर-साल आगे बढ़ाया जा रहा है। खड़िया समाज को अनुसूचित जनजाति वर्ग में शामिल किया गया है। इसके लिए खड़िया समाज को बधाई एवं शुभकामनाएं। कार्यक्रम में पत्थलगांव विधायक गोमती साय, पूर्व विधायक भरत साय, पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित खड़िया समाज के पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
outfitzr.comstyleupl.comstyleishs.comdressishs.comclothives.commotogearn.comgearxk.comridefxk.commotopron.comridehubr.com