New Delhi Stampede: इस वजह से मची भगदड़, शुरुआती जांच रिपोर्ट में सामने आई बड़ी चूक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

New Delhi Stampede: 15 फरवरी की रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेट फॉर्म नंबर 14 और 15 पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि इस हादसे में 25 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।वहीं घायलों का इलाज LNJP अस्पताल में चल रहा है।

इस हादसे की जांच के लिए एक दो सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया गया है। कमेटी मे हादसे को लेकर जांच भी शुरू भी कर दी है और इसकी प्रारंभिक रिपोर्ट भी पेश कर दी है।

तो इस वजह से हुआ हादास

शुरुआती जांच में पता चला है कि यात्री ‘प्रयागराज एक्सप्रेस और प्रयागराज स्पेशल’ ट्रेन के बीच कन्फ्यूज हो गए थे। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने रविवार (16 फरवरी) को बताया कि, प्लेटफॉर्म 16 पर ‘प्रयागराज स्पेशल’ ट्रेन की प्रतिक्षा कर रहे यात्रियों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई।

प्रयागराज एक्सप्रेस पहले से ही प्लेटफॉर्म 14 पर थी।प्लेटफॉर्म 14 पर पहुंचने वाले लोगों को लगा कि उनकी ट्रेन प्लेटफॉर्म 16 पर आ रही है और वे उस ओर दौड़ पड़े, जिससे भगदड़ मच गई।

पहले से तीन ट्रेन देर से चल रही थी

इसके अलावा, प्रयागराज जाने वाली तीन स्पेशल ट्रेन देरी से चल रही थीं, जिस वजह से स्टेशन पर भारी भीड़ हो गई। लोगों की भीड़ बढ़ने से स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल बन गया। जिस वजह से इतना बड़ा हादसा हो गया।

ये अधिकारी कर रहे हैं जांच

रेलवे ने रविवार (16 फरवरी) को बताया कि समिति में उत्तर रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक (पीसीसीएम) नरसिंह देव और प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त (पीसीएससी) पंकज गंगवार शामिल हैं। जांच के हिस्से के रूप में समिति ने जांच में सहायता के लिए रेलवे स्टेशन से सभी वीडियो फुटेज सुरक्षित करने का आदेश दिया है।

पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान

वहीं रेलवे ने इस हादसे के पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया है। मृतकों के परिजनों को 10 लाख हुए गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रूपए की सहायता राशि दी जाएगी।मामूली रूप से घायल को 1 लाख रुपए दिए जाएंगे।

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool