महाराष्ट्र सायबर सेल ने ज़ोमेटो टिकटिंग प्लेटफॉर्म को शो कॉज नोटिस भेजने की तैयारी में. सिंगर हनी सिंह के कॉन्सर्ट की टिकट को बिना नाम से बेचा गया इस वजह से उन्हें शो कॉज नोटिस भेजा जा रहा है.
सायबर सेल उनसे जवाब चाहती है कि उन्होंने ऐसा क्यों नही किया.
आपको बता दें कि कोल्ड प्लेय कॉन्सर्ट” के समय हुए कथित टिकट ब्लैकमार्केटिंग मामले के बाद महाराष्ट्र सायबर ने बड़ा एक्शन लिया था.
महाराष्ट्र सायबर ने बुक माय शो और जोमैटो को दिए इंस्ट्रक्शन भी दिया था. इसमें कहा गया था की अब जो भी कोल्ड प्ले जैसे बड़े कॉन्सर्ट या बड़े इवेंट के टिकेट बेचे जाएं उसपर खरीददार का नाम प्रिंट किया जाए.
महाराष्ट्र सायबर सेल के चीफ यशस्वी यादव ने बताया कि बड़े इवेंट के समय यह ऐसा देखने को मिला कि कई लोग बड़े पैमाने पर टिकट खरीदार रख ले रहे हैं और उसे दूसरे प्लेटफॉर्म, सोशल मीडिया के माध्यम से कई गुना दाम में बेंच रहे हैं.
यादव ने बताया कि हमने इस मामले में जांच की इसके बाद दो मेजर टिकटिंग साइट बुक माय शो और जोमैटो दोनों के ऑफिशियल को बुलाया और इंस्ट्रक्शन दिए कि मेजर इवेंट जहां पर टिकट की डिमांड सप्लाई से कई गुना ज्यादा है वैसे इवेंट में टिकट खरीददार के नाम से बेचे जाएं. जिससे उसकी ब्लैकमार्केटिंग ना हो पाए और इवेंट के वेन्यू में जो उस टिकट के साथ पहुचे वहां उसे अपना भारत सरकार द्वारा जारी किया गया आईडी कार्ड (आधार कार्ड, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस) दिखाना होगा, टिकट पर लिखा नाम और आईडी कार्ड का नाम मैच होने पर ही इवेंट में एंट्री मिलेगी.
यादव ने आगे बताया कि महाराष्ट्र सायबर इस मामले में श्वेत पत्र भी जारी करने वाली है, जिसमे सभी टिकटिंग प्लेटफॉर्म के ऑपरेटर्स से इनपुट लेकर बनाये गया है.
यह श्वेत पत्र लीगल फॉर्म में होगा जिसमे टिकट बेचने और टिकटिंग प्लेटफॉर्म पर क्या क्या टेक्निकल बदलाव की आवश्यकता है उसे लिखा जाएगा.
