Dehradun News: सीएम ने किया यूएसडीएमए का कैलेंडर लॉन्च

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को यूएसडीएमए के वर्ष 2025 के कैलेंडर (वाल तथा टेबल टाप) का विमोचन किया. इस मौके पर उन्होंने चंपावत, रुद्रप्रयाग, चमोली और ऊधमसिंह नगर जिलों के लिए सीएसआर मद में प्राप्त चार पिकअप वाहनों को भी हरी झंडी दिखाई. जरूरी है पब्लिक अवेयरनेस इन वाहनों में एक-एक मिनी जनरेटर, 15 स्लीपिंग बैग, 70 टैंट, आकाशीय बिजली से बचाव के लिए 9500 लीफलेट एवं 40-40 कैलेंडर इन चार जिलों के लिए भेजे गए.

सीएम आवास पर गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में सीएम धामी ने कहा कि आपदाओं का सामना करने के लिए जन जागरूकता बहुत जरूरी है. जागरूकता, सजगता और सतर्कता से आपदा से नुकसान को काफी कम किया जा सकता है. सीएम द्वारा यूएसडीएमए को नव वर्ष कैलेंडर में ऋतु अनुसार विभिन्न आपदाओं से बचाव के लिए जागरूकता सामग्री प्रकाशित किए जाने के निर्देश दिए गए थे. उनके निर्देश पर उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, यानी यूएसडीएमए द्वारा विभिन्न माध्यमों से आपदाओं से बचाव के लिए जागरूकता संदेशों तथा सामग्री का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. सीएम के निर्देश पर राज्य के स्कूलों में प्राथमिक स्तर से ही पाठ्यक्रम में आपदा प्रबंधन विषय करने के लिए यूएसडीएमए के स्तर पर एक कमेटी गठित की गई है.

संकट में एक-दूसरे की हेल्प
सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन ने कहा कि यूएसडीएमए समुदायों को जागरूक करने की दिशा में भी प्रयासरत है. यदि आपदा संभावित क्षेत्र में स्थानीय लोग विभिन्न आपदाओं के प्रति जागरूक और उनके बचाव के उपायों के बारे में शिक्षित होंगे तो वे संकट की घड़ी में एक-दूसरे की हेल्प कर सकते हैं. यूएसडीएमए द्वारा आपदा मित्रों की तरह ही आपदा सखी बनाने की दिशा में भी प्रयास किए जा रहे हैं. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से आम जनमानस को अलर्ट भेजे जा रहे हैं ताकि लोगों को सचेत किया जा सके.

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
outfitzr.comstyleupl.comstyleishs.comdressishs.comclothives.commotogearn.comgearxk.comridefxk.commotopron.comridehubr.com