साय सरकार ने सदन में रखा 19 हजार करोड़ से अधिक का तृतीय अनुपूरक बजट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रायपुर, 24 फरवरी 2025: राज्य सरकार ने आज करीब 19 हजार करोड़ से अधिक का तृतीय अनुपूरक बजट सदन में पेश किया। इस पर चर्चा और पारण कल मंगलवार को होगा। यह बीते 24 वर्ष के दौरान पेश सबसे बड़ा रिकॉर्ड ब्रेक अनुपूरक बजट बताया गया है। वह भी तृतीय अनुपूरक बजट।

वित्त विभाग के सूत्रों के अनुसार इस बजट में सरकार ने पुरानी सभी देनदारी दायित्वों के भुगतान को क्लियर कर दिया है। इसमें किसानों, खाद्य से संबंधित बड़ी देनदारी है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने आज करीब 19,762,12,42523 करोड़ का बजट पेश किया।

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
outfitzr.comstyleupl.comstyleishs.comdressishs.comclothives.commotogearn.comgearxk.comridefxk.commotopron.comridehubr.com