28 फरवरी 2025: हेल्थ मिनिस्ट्री ने जो लोग ईयरफोन और हेडफोन का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं, उन्हें नई चेतावनी जारी की है। दरअसल, उनकी नई रिपोर्ट इस बात पर ध्यान देने के लिए कह रही है कि इन दिनों बच्चों से लेकर युवा भी हर समय अपने कानों में ईयरफोन्स लगाए रखते हैं क्योंकि ईयरफोन्स से म्यूजिक सुनने से कानों को क्षति हो रही है।
इससे सुनने की समस्या हो सकती है, लेकिन हेल्थ मिनिस्ट्री की रिपोर्ट कहती है कि ज्यादा समय तक ईयरफोन्स का यूज करने से आपको सुनाई देना पूरी तरह से बंद हो सकता है। आइए जानते हैं इस बारे में।
Earphones Side Effects: क्या कहती है रिपोर्ट?
हेल्थ मिनिस्ट्री के डायरेक्टर जनरल डॉक्टर अतुल गोयल बताते हैं कि हाल ही में एक स्टडी इस बात का खुलासा करती है कि ईयरफोन्स की मदद से हमें लाउड म्यूजिक एक्सपोजर की आदत हो जाती है, जिस वजह से हम हमेशा बाहर की आवाजों को भी तेज वॉल्यूम में सुनते हैं और सुनने की क्षमता कमजोर होने के कारण ईयरफोन्स से कुछ सुनने के लिए भी वॉल्यूम हाई कर देते हैं। डॉक्टर कहते हैं कि यह समस्या हर दिन और बढ़ती जाती है, जिससे यह समस्या खतरनाक रूप ले लेती है और सुनाई देने में परेशानी होती है। अगर कोई 2 घंटे से ज्यादा कंटीन्यूअस ईयरफोन से गाने सुनते हैं, तो उनमें भी सुनाई न देने की समस्या हो सकती है।
Earphones Side Effects:किन्हें ज्यादा रिस्क?
डॉक्टर गोयल कहते हैं कि ईयरफोन्स से होने वाला नुकसान सबसे ज्यादा युवाओं में हो रहा है क्योंकि ये लोग बिंज वॉचिंग और गेमिंग में घंटों समय बिताते हैं। बच्चे भी वीडियो गेम्स खेलते समय ईयरफोन यूज करते हैं।
Earphones Side Effects:Earphones Side Effects:न्य नुकसान
रिपोर्ट में कानों को नुकसान होने के साथ-साथ हियरिंग लॉस बताया गया है, लेकिन इसके अलावा भी कई प्रॉब्लम्स इससे हो सकती हैं जैसे कि न्यूरो प्रॉब्लम्स, कम उम्र में ही स्ट्रेस और तनाव की दिक्कतें हो सकती हैं। कॉग्नेटिव इश्यूज जैसे कि फोकस, लर्निंग एंड मेमोरी पावर में कमी आ सकती है।
