28 फरवरी 2025:WhatsApp अपने यूजर्स के लिए जल्द ही एक नया फीचर लाने वाली है. यह फीचर आने के बाद WhatsApp से ट्रांजेक्शन करनी आसान हो जाएगी और यूजर्स को बार-बार पिन डालने की जरूरत नहीं रहेगी. बता दें कि WhatsApp के लिए भारत सबसे बड़ी मार्केट है और इस फीचर के आने के बाद करोड़ों लोगों को सुविधा होने जा रही है. आइए इस फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं.
पेमेंट करना हो जाएगा आसान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, WhatsApp पेमेंट फंक्शनलिटी में UPI Lite को शामिल करने जा रही है. इससे यूजर्स के लिए पेमेंट करना आसान हो जाएगा. UPI Lite का इस्तेमाल आमतौर पर कम रकम वाली ट्रांजेक्शन के लिए होता है और इसमें कोर-बैंकिंग सिस्टम की जरूरत नहीं होती. यूजर्स इस वॉलेट में पैसे एड कर सकते हैं और इन्हें ट्रांसफर करने के लिए ज्यादा ऑथेंटिकेशन की जरूरत नहीं पड़ती. इससे पेमेंट जल्दी और आसान होती है. अभी कंपनी इस फीचर को डेवलप कर रही है और इसे रोलआउट होने में थोड़ा समय लग सकता है.
WhatsApp:अभी ये कंपनियां दे रही हैं UPI Lite की सर्विस
अभी भारत में Gpay, पेटीएम, फोनपे और सैमसंग वॉलेट UPI Lite की सर्विस दे रही हैं. यह फीचर आने के बाद WhatsApp पर ट्रांजेक्शन करना और आसान हो जाएगा. बता दें कि भारत में डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में मुकाबला बेहद कड़ा है और यहां WhatsApp Pay को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. मौजूदा समय में फोनपे लगभग 48 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ यहां सबसे आगे है. गूगल पे 37 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ यहां दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है.
WhatsApp Pay को कुछ समय पहले ही मिली थी मंजूरी
WhatsApp Pay को कुछ समय पहले ही नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से अपने सभी यूजर्स के लिए UPI सर्विस लॉन्च करने की परमिशन मिली थी. पहले कंपनी पर 10 करोड़ यूजर्स की लिमिट लगाई गई थी, लेकिन अब यह हटा ली गई है. हालांकि, WhatsApp Pay अभी भी पुरानी लिमिट तक नहीं पहुंच पाई है और उसके वह लगभग 5.1 करोड़ यूजर्स ही जुटा पाने में सफल हुई है, जो इसके कुल यूजर बेस का लगभग 10 प्रतिशत हिस्सा है.
