Aligarh News: रिंग सेरेमनी में दुल्हन को रोक बोली युवती-यह मेरी गर्लफ्रेंड है..बुलाई पुलिस

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Aligarh News: सोशल मीडिया शादी के कई वीडियो सामने आते हैं, जिसमें शादी समारोह के दौरन कभी लड़की का प्रेमी आकर हंगामा करता है, तो कभी दूल्हे की प्रेमिका आकर पिटाई शुरू कर देती है। ऐसा ही एक मामला अलीगढ़ से सामने आया है, जहां पर एक रिंग सेरेमनी के दौरान उस वक्त हंगामा हो गया, जब एक लड़की वहां पहुंच गई और दुल्हन को पीटने लगी।

दरअसल, यह दोनों लड़कियां दोस्त हैं, जिनको लेकर कहा जा रहा है कि यह पहले से रिलेशन में थीं। जानिए यह पूरा मामला क्या है?

रिंग सेरेमनी में हुआ हंगामा

अलीगढ़ में जीटी रोड स्थित रूबी नामक निजी होटल में रिंग सेरेमनी का प्रोग्राम चल रहा था। इस प्रोग्राम में दूसरी लड़की पहुंच गई। उसने स्टेज पर आकर हंगामा खड़ा कर दिया और कार्यक्रम रुकवा दिया। सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची, जिसके बाद देर रात तक आपस में बातचीत होती रही। हालांकि, जिस लड़के से शादी तय हुई थी, उसने शादी करने से इनकार करते हुए रिंग सेरेमनी तोड़ दी है। जिसका खुलासा मीडिया के सामने उस लड़के ने किया है।

लेस्बियन हैं दोनों लड़कियां?

जानकारी के मुताबिक, दोनों लड़कियां 4 साल से एक दूसरे के साथ रिश्ते में रह रहीं थी। यह खुद बीना (जो लड़की प्रोग्राम में पहुंची थी) ने बताया है कि वह दोनों स्कूल टाइम से ही करीब आपस में रिलेशनशिप थीं। इन दौरान दोनों के बीच शादी करने को लेकर बातें होती थी। बीना ने आगे बताया है कि उसकी गोद भराई हो गई थी। आने वाली 22 अप्रैल को शादी होनी थी, लेकिन उसकी प्रेमिका दोस्त ने शादी रुकवाने के लिए दवाब बनाया फांसी लगाने की धमकी दी।

इसके बाद बीना ने अपना रिश्ता तोड़ दिया। वह आगे कहती है कि आज वह मुझे छोड़कर शादी करने जा रही है। बीना ने आरोप लगाया है कि इसी दौरान उसकी दोस्त के परिजनों ने भी उसकी पिटाई भी की है। अब बीना का यही कहना है कि उसकी दोस्त इस रिश्ते के बारे में सबको बता दे, ताकि वह अपनी शादी कर सके। हालांकि, इस पूरे हंगामे के बाद लड़का पक्ष शादी के लिए मना कर चुका है। उन्होंने कार्यक्रम को रोकते हुए रिंग सेरेमनी तोड़ दीहै।

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool